Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मारखम ग्रांट ग्राम सभा में 45 साल से ऊपर के 100 लोगों को लगी वैक्सीन

oday, a vaccine camp was organized for people above 45 years at Gram Sabha Markham Grant in Doiwala-Doiwala block. This camp was vaccinated to 100 people, enthusiastic about former village head Parminder Singh Babu, member of Minorities Commission Thankfully thanking people. Currently, there is an enthusiasm among people for the introduction of the vaccine, but due to the lack of vaccine, where people above 18 years are still waiting for the vaccine, then the same is above 45 years. Vaccination camps are being organized for the persons of the State. Former Village Head and Minority Commission member Parminder Singh Babu said that this camp has been set up after the order of SDM Doiwala, there was a continuous effort for it. Because the cases of corona virus infection have come down yet, but corona is not completely finished, therefore, urging people to take precautions, Parvinder Singh Babu said that whichever number comes for Vexin, the person Must get the vaccine installed. And moreover, follow the guidelines of the Government of India and the State Government, because we can eliminate the corono only by being aware. On this occasion, there was great enthusiasm among the people who were vaccinated. And the people who came to the camp, in turn, got Vexin. More about आरिपोर्ट- ज्योति यादव मारखम ग्रांट ग्राम सभा में 45 साल से ऊपर के 100 लोगों को लगी वैक्सीन। डोईवाला -डोईवाला ब्लॉक के ग्राम सभा मारखम ग्रांट में आज 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों के लिए वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया।इस कैंप में 100 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, उत्साहित लोगों ने अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह बाबू का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।वर्तमान समय में वैक्सीन लगाने के लिए लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है, लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण जहां 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों को वैक्सीन का अभी इंतजार करना पड़ रहा है, तो वही 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया जा रहे हैं।पूर्व ग्राम प्रधान और अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह बाबू ने कहा कि यह कैंप एसडीएम डोईवाला के आदेश के बाद लगाया गया है, इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था। क्योंकी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अभी कमी जरूर आयी है, लेकिन कोरोना पूरी तरह के से खत्म नहीं हुआ है, इसलिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए परविंदर सिंह बाबू ने कहा कि वेक्सिन के लिए जिसका भी नंबर आता है, वह व्यक्ति वैक्सीन जरूर लगवा ले। और इसके अलावा भारत सरकार और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन जरूर करें, क्योंकि हम लोग जागरूक होकर ही कोरोनो को खत्म कर सकते हैं। इस अवसर पर वैक्सीन लगाने वाले लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया। और कैम्प में पहुंचे लोगों ने बारी- बारी से वेक्सिन लगवायी। Coronavirus disease (COVID-19) Get the latest information

रिपोर्ट- ज्योति यादव
डोईवाला -डोईवाला ब्लॉक के ग्राम सभा मारखम ग्रांट में आज 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों के लिए वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया।इस कैंप में 100 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, उत्साहित लोगों ने अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह बाबू का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।वर्तमान समय में वैक्सीन लगाने के लिए लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है, लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण जहां 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों को वैक्सीन का अभी इंतजार करना पड़ रहा है, तो वही 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया जा रहे हैं।पूर्व ग्राम प्रधान और अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह बाबू ने कहा कि यह कैंप एसडीएम डोईवाला के आदेश के बाद लगाया गया है, इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था। क्योंकी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अभी कमी जरूर आयी है, लेकिन कोरोना पूरी तरह के से खत्म नहीं हुआ है, इसलिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए परविंदर सिंह बाबू ने कहा कि वेक्सिन के लिए जिसका भी नंबर आता है, वह व्यक्ति वैक्सीन जरूर लगवा ले। और इसके अलावा भारत सरकार और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन जरूर करें, क्योंकि हम लोग जागरूक होकर ही कोरोनो को खत्म कर सकते हैं। इस अवसर पर वैक्सीन लगाने वाले लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया। और कैम्प में पहुंचे लोगों ने बारी- बारी से वेक्सिन लगवायी।

 

Exit mobile version