रिपोर्ट- ज्योति यादव
डोईवाला -डोईवाला ब्लॉक के ग्राम सभा मारखम ग्रांट में आज 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों के लिए वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया।इस कैंप में 100 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, उत्साहित लोगों ने अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह बाबू का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।वर्तमान समय में वैक्सीन लगाने के लिए लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है, लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण जहां 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों को वैक्सीन का अभी इंतजार करना पड़ रहा है, तो वही 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया जा रहे हैं।पूर्व ग्राम प्रधान और अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह बाबू ने कहा कि यह कैंप एसडीएम डोईवाला के आदेश के बाद लगाया गया है, इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था। क्योंकी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अभी कमी जरूर आयी है, लेकिन कोरोना पूरी तरह के से खत्म नहीं हुआ है, इसलिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए परविंदर सिंह बाबू ने कहा कि वेक्सिन के लिए जिसका भी नंबर आता है, वह व्यक्ति वैक्सीन जरूर लगवा ले। और इसके अलावा भारत सरकार और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन जरूर करें, क्योंकि हम लोग जागरूक होकर ही कोरोनो को खत्म कर सकते हैं। इस अवसर पर वैक्सीन लगाने वाले लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया। और कैम्प में पहुंचे लोगों ने बारी- बारी से वेक्सिन लगवायी।