डोईवाला – ज्योति यादव
डोईवाला- आज डोईवाला नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 12 राजीव नगर में 18 से 44 वर्ष की आयु वालों को लगी कोविड-19 वैक्सीन । जिसमें सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार ने बताया कि आज लगभग तकरीबन 300 लोगों को यह वैक्सीन लगी है और जहां कैंप डोईवाला सीएचसी डॉक्टर के द्वारा लगाया गया । जिसमें हॉस्पिटल के डॉक्टर भंडारी द्वारा वैक्सिंग उपलब्ध कराई गई जिसमें एनएम वह आशाओं द्वारा रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किए गए । इसमें नंदा थापा, कुसुम देवी संतोषी उपाध्याय, जय नौटियाल, राहिल रजिस्ट्रेशन, ऑपरेटर सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार राकेश नौटियाल आदि मौजूद थे ।