Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश में वैक्सीनेशन ने फिर से पकड़ी रफ्तार, कैंद्र ने उत्तराखंड भेजी इतनी वैक्सीन  

Dehradun: The pace of slow vaccination in the state is going to be fast again now. Let me tell you that today 1 lakh doses of Kovishield vaccine are going to reach Uttarakhand. If the nodal officer Kuldeep Martolia believes, then the vaccine will reach the state by Friday afternoon. After which Kovishield will be allocated to the vaccination centers. At the same time, the vaccination campaign will be started again from tomorrow i.e. Saturday. It is worth noting that after the end of the vaccine quota in the state, the state government had asked the center to provide vaccine to the state soon. After which the center has sent 1 lakh doses in the state.

देहरादून: प्रदेश में धीमी पड़ी वैक्सीनेशन की रफ्तार अब फिर से तेज होने जा रही है । आपको बता दें, कि आज कोविशील्ड वैक्सीन की 1 लाख डोज उत्तराखंड में पहुचने वाली है । नोडल अफसर कुलदीप मर्तोलिया की माने तो आज यानी शुक्रवार दोपहर तक वैक्सीन प्रदेश पहुच जाएगी । जिसके बाद  कोविशील्ड को टीकाकरण केंद्रों के लिए आवंटित कर दिया जाएगा। वहीं कल यानी शनिवार से वैक्सीन लगने का अभियान फिर से शुरु किया जाएगा । गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश में वैक्सीन कोटा समाप्त होने के बाद राज्य सरकार ने कैंद्र से प्रदेश को जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की थी । जिसके बाद कैंद्र ने 1 लाख डोज प्रदेश में भेजी है ।

 

Exit mobile version