Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Vaccination Of Children 12 to 14 Years : कल से शुरू होगा 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन

Vaccination Of Children 12 to 14 Years

Vaccination Of Children 12 to 14 Years

Vaccination Of Children 12 to 14 Years : कोरोना से बच्चों को बचाने की दिशा में केंद्र सरकार ने अहम कदम उठाया है। जिसके तहत कल से देशभर में अब 12 से 14 साल के बच्चों को भी कोरोना से बचाव का टीका लगाया जाएगा। 16 मार्च से इस अभियान की शुरूआत होगी।

Vaccination Of Children 12 to 14 Years

Vaccination Of Children 12 to 14 Years : उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली

इसके लिए सभी तैयारियां उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली हैं। राज्य के प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ कुलदीप मार्तोलिया ने बताया कि उत्तराखंड में 12 से14 साल के करीब साढ़े तीन लाख बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य हैं। केंद्र सरकार की गाईडलाईनस के अनुसार बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

Vaccination Of Children 12 to 14 Years : केंद्र से राज्य को चार लाख वैक्सीन मिल चुकी

केंद्र से राज्य को चार लाख वैक्सीन मिल चुकी है। राज्य के सभी जनपदों में वैक्सीन पहुंचा दी गई है। अधिक से अधिक बच्चों को जल्द लाभ देने के लिए वैक्सीन सभी जिला, ब्लॉक और स्कूलों में लगाई जाएगी

Exit mobile version