Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

18 साल से ऊपर वालों के लिए राजधानी दिल्ली में टीकाकरण शुरू

Vaccination for those above 18 years in the capital Delhi

दिल्ली :  राजधानी दिल्ली में 18 साल से ऊपर के लोगों को आज टीका लगाया जा रहा है। टीका लगवाने के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। दिल्ली के अशोक नगर इलाके में एक टीकाकरण केंद्र के बाहर 18 साल से ऊपर के लोग कतार में खड़े हैं।मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली के 76 स्कूलों में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। इसके साथ 301 केंद्रों पर भी टीकाकरण शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के एक स्कूल में दस केंद्र बनाए जाएंगे। एक मई को हमें 4.5 लाख खुराकें मिली थीं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि दिल्ली में 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगे। वहीं, दिल्ली में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों को भी नया केंद्र बनाने का फैसला लिया है। इसके तहत 77 स्कूलों को केंद्रों में तब्दील किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार राजधानी में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन मिलने की अनुमति मिल चुकी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल होम आइसोलेशन को लेकर नई रणनीति बनाने पर आज अपने अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्य सचिव भी मौजूद रहेंगे।बीते शनिवार को 1400 से अधिक युवाओं ने वैक्सीन लिया था। हालांकि वैक्सीन की डोज कम होने की वजहसे अभी दिल्ली के सभी केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए ही सेवा है लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि जल्द ही वैक्सीन की पर्याप्त खुराक मिलने के साथ ही अन्य केंद्रों पर युवाओं को अवसर मिलेगा। हालांकि प्राइवेट अस्पतालों में युवाओं के लिए टीकाकरण शुरू हो चुका है। पहली बार सरकारी स्कूल टीकाकरण केंद्र में तब्दील किए जाएंगे। 18 से 44 साल तक के उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए सरकारी स्कूल में खास इंतजाम भी किए जाएंगें। सरकार ने 77 स्कूलों की सूची भी जारी कर दी है। भीड़ बढ़ने के मद्देनजर जिन 77 सरकारी स्कूलों को केंद्र बनाया है उन सभी स्कूलों को नजदीकी अस्पताल से जोड़ा है।

Exit mobile version