Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेशभर में आज से शुरु हुआ 18 से अधिक उम्र वालों के लिए टीकाकरण

Dehradun - Corona vaccination has been started for people between the age of 18 to 35 years from across the state to defeat the corona epidemic. Let us tell you that there is a long line of youth in vaccination centers to get Corona vaccinated. Presently 1 lakh corona vaccine is available in the state. According to the information of Dr. Kuldeep Mertolia, the Nodal Officer of the same vaccine, a plan for vaccination has been prepared from the level of all District Officers and Chief Development Officers. According to the government, vaccination should be done in the open space according to the government. At the same time, 5 centers have been set up in Radha Swami Satsang Bhawan for vaccination in the capital Dehradun, out of which 2 centers are for those above 45 years of age and three centers are for those above 18 years of age. Similar Kovid-19 centers have also been set up in other districts of the state. Vaccine has been delivered in all the districts.

देहरादून- कोरोना महामारी को मात देने के लिए आज से प्रदेश भर में 18 से 35 साल आयु के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है। आपको बता दें कि कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्रों  में युवाओं की लंबी लाइन लग रही है । इस समय प्रदेश में 1 लाख कोरोना वैक्सीन उपलब्ध है ।

वही वैक्सीन के नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप मर्तोलिया की जानकारी के अनुसार सभी जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारियों के स्तर से वैक्सीनेशन की योजना तैयार की गई है । उन्होंने बताया कि सरकार के मुताबिक खुली जगह पर वैक्सीनेशन कराना जाना चाहिए । वहीं राजधानी देहरादून में टीकाकरण के लिए राधा स्वामी सत्संग भवन में 5 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 2 केंद्र 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए है और तीन केंद्र 18 वर्ष से ऊपर की आयु वालों के लिए है । प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी प्रकार के कोविड-19 केंद्र बनाए गए हैं सभी जिलों में वैक्सीन पहुंचा दी गई ।

 

 

Exit mobile version