देहरादून- कोरोना महामारी को मात देने के लिए आज से प्रदेश भर में 18 से 35 साल आयु के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है। आपको बता दें कि कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्रों में युवाओं की लंबी लाइन लग रही है । इस समय प्रदेश में 1 लाख कोरोना वैक्सीन उपलब्ध है ।
वही वैक्सीन के नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप मर्तोलिया की जानकारी के अनुसार सभी जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारियों के स्तर से वैक्सीनेशन की योजना तैयार की गई है । उन्होंने बताया कि सरकार के मुताबिक खुली जगह पर वैक्सीनेशन कराना जाना चाहिए । वहीं राजधानी देहरादून में टीकाकरण के लिए राधा स्वामी सत्संग भवन में 5 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 2 केंद्र 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए है और तीन केंद्र 18 वर्ष से ऊपर की आयु वालों के लिए है । प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी प्रकार के कोविड-19 केंद्र बनाए गए हैं सभी जिलों में वैक्सीन पहुंचा दी गई ।