Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स लगातार कर रही साईबर धोखाधड़ी की जांच ,  2 करोंड से अधिक धनराशि फ्रीज

Dehradun – The proceedings of the Special Task Force of Uttarakhand against the criminals who commit cyber frauds through an app named Power Bank in the state continues. According to the information, the Special Task Force today froze an amount of 2 crores in various accounts. So far a total amount of 2.30 crores has been frozen. Anshul Bhardwaj, resident of Bangalore, Karnataka, was questioned in the ongoing investigation by the Uttarakhand Police, from which important information related to the incident was obtained, how the fraud was carried out by the citizens of Chinese origin by winning the trust of some Indian people and opening small companies from them. . In one such case, Pranjul Kanojjia, a resident of Delhi, was apprised of important facts regarding the role of CA (Chartered Accountant) and CS (Company Secretary) in the prosecution. Till present, two accused involved in the said crime have been arrested and sent to jail by the police, and more than 2.30 crores have been frozen in various bank accounts used in the incident, and after analyzing other bank accounts, action is being taken on them. is . It is an appeal to the public that they should not fall in the temptation of doubling money, lucky draw, discount, lottery through any kind of online app.

देहरादून – प्रदेश में पावर बैंक नामक एप के जरिए साईबर धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड की स्पेशल टास्क फोर्स की कार्यवाही लगातार जारी । जानकारी के अनुसार स्पेशल टास्क फोर्स ने आज विभिन्न खातो में 2 करोड़ की धनराशि फ्रीज करायी। अब तक कुल 2.30 करोड़ की धनराशि फ्रीज करायी जा चुकी है ।

उत्तराखंड पुलिस द्वारा लगातार की जा रही जांच में बैंगलूरु कर्नाटक निवासी अंशुल भारद्वाज से पूछताछ की गयी जिससे घटना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुयी कि कैसे चीनी मूल के नागरिको द्वारा कुछ भारतीय लोगो का विश्वास जीतकर उनसे छोटी-छोटी कम्पनियां खुलवाकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया ।ऐसे ही एक अन्य दिल्ली निवासी प्रांजुल कनौज्जिया द्वारा अभियोग में CA(Chartered Accountant) एवं CS (Company Secretary) की भूमिका के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण तथ्यो से अवगत कराया गया । वर्तमान तक पुलिस द्वारा उक्त अपराध में संलिप्त दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, तथा घटना में प्रयुक्त विभिन्न बैंक खातो में 2.30 करोड़ से अधिक की धनराशि फ्रीज करायी जा चुकी है, तथा अन्य बैंक खातो का विश्लेषण कर उन पर कार्यवाही प्रचलित है । इसके साथ ही पुलिस की ओर से जनता से अपील भी की जा रहा है कि किसी भी प्रकार के ऑनलाईन एप के माध्यम से पैसे दोगुने, लक्की ड्रॉ, डिस्काउन्ट, लॉटरी के प्रलोभन में न आयें ।

Exit mobile version