Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत ने विधानसभा कक्ष में खाद्य् विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक।

uttarakhands-food-civil-supplies-minister-banshidhar-bhagat-held-a-meeting-with-the-officials-of-the-food-department-in-the-assembly-hall

रिपोर्ट:संध्या कौशल।

देहरादून :सोमवार 20 सितम्बर को विधानसभा स्थित कक्ष में खाद्य् विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में बशीधर भगत ने 1 अक्टूबर 2021 खरीफ खरीद सत्र में धन क्रय के संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने धन क्रय केंद्र की संख्या 239 के लिए जिलाधिकारी को इस संबंध में आवश्क व्यवस्था की जांच अच्छे से करने तथा चयन प्रक्रिया पूर्ण करने और आवश्कता अनुसार बढ़ने वा स्थाल परिवर्तन करने के आदेश दिए है। इस संबंध में विभाग को धन क्रय केंद्र पर पर्याप्त स्टाफ भी तैयार करने के आदेश दिए गए है। सोमवार को हुई बैठक में सचिव, भूपाल सिंह मनराल, अपर सचिव खाघ प्रताप शाह, आरएफसी.गढ़वाल बी. एल.राणा, वित्त नियंत्रक हर सिंह बोनाल, संयुक्त आयुक्त डॉ. एम एस बिसेन सहित अन्य विभाग अधिकारी भी मौजूद थे।

खरीफ खरीद सत्र के संबंध में जिला  अधिकारी को दिए गए बड़े निर्देश।

जिलाधिकारी को किसनवार, ग्रामवार और बोया गया रकबा से सबंधित कृषकों की सूची देने के आदेश दिए गए हैं जिससे सम्भावित मात्रा क्रय की जा सके।
वर्तमान में धन क्रय पोर्टल पर कृषकों का पंजीकरण गतिमान हैं। 30 सितंबर 2021 तक समस्त कृषकों का पंजीकरण और अपडेशन का कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए गए हैं साथ ही कृषकों के पंजीकरण के लिए व्यापक प्रचार प्रसार मंडी समेती के स्तर से किया जाए।
वर्तमान में अबतक 1 करोड़ 32 लाख बोरो की व्यवस्था की जा चुकी है।

Exit mobile version