Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ऐसे कर्नल जनरल से उत्तराखंड को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, कर्नल कोठियाल को लेकर मंत्री गणेश जोशी का बयान

Dehradun – Colonel Kothiyal, the chief ministerial face of the Aam Aadmi Party, is often in the news. At the same time, recently Dehradun cabinet minister Ganesh Joshi has said a big thing about Colonel Kothiyal. Yes, where is the Minister Ganesh Joshi about Colonel Kothiyal that there are not many such Colonels but Generals in the state of Uttarakhand. Along with this, Minister Ganesh Joshi accused Colonel Kothiyal and said that the people of Uttarakhand Dev Bhoomi will not forgive the party whose party chief asks for proof of surgical strike. The minister said that every fifth person in Uttarakhand is in the army or is serving in the army in some form or the other. Uttarakhand will not make any difference with such Colonel General.

देहरादून – आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे कर्नल कोठियाल अक्सर खबरों में छाए रहते हैं । वहीं हाल ही में देहरादून कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कर्नल कोठियाल को लेकर एक बड़ी बात कह डाली है । जी हां मंत्री गणेश जोशी ने कर्नल कोठियाल को लेकर कहां है कि ऐसे कई कर्नल नहीं जनरल उत्तराखंड राज्य में है । इसके साथ ही मंत्री गणेश जोशी ने कर्नल कोठियाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस पार्टी का मुखिया सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगता हो ऐसे व्यक्ति की पार्टी को उत्तराखंड देव भूमि की जनता माफ नहीं करेगी । मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में हर पांचवां व्यक्ति सेना में है या किसी न किसी रूप में सेना की सेवा कर रहा है । ऐसे कर्नल जनरल से कोई फर्क उत्तराखंड को नहीं पड़ेगा ।

Exit mobile version