
Uttarakhand Weather : राजधानी दून और आसपास के इलाकों में बुधवार को मौसम खराब बना रहा। वहीं तड़के मसूरी में बर्फबारी भी हुई। जिससे एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। शीतलहर का प्रकोप जारी है।
Uttarakhand Weather : देश के ज्यादातर हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बादल
आपको बता दें, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बादल छाये और बारिश हो रही है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो रही है। ऐसे में मौसम साफ होने और कुछ बादल कम होने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि मौसम केंद्र के अनुसार अभी मौसम का मिजाज अगले कुछ दिन बिगड़ा रह सकता है।
Uttarakhand Weather : कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश व बर्फबारी
पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के मैदानी क्षेत्रों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं पाला भी गिर सकता है। राजधानी दून और आसपास के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहने का अनुमान जताया है।