Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड परिवहन निगम संयुक्त मोर्चे का ऐलान, वेतन विसंगति को लेकर 15 जुलाई से रहेंगे आंदोलन पर

Dehradun - The salary of the employees of Uttarakhand Transport Corporation is pending for a long time. Due to which there is a lot of anger among the employees of the Transport Corporation. Let us tell you that the employees of the Transport Corporation are already going through financial difficulties, so their problems have increased even more due to the pending salary of 4 months from March to June. At the same time, taking cognizance of non-payment of salaries to the employees, the Chief Minister of Uttarakhand was asked by the Nainital High Court to call a meeting of the Council of Ministers, but despite all this, no solution was found and instead of resolving the problems, the problems were increased. Due to which there was anger among the employees of the Transport Corporation. Angry over non-payment of salary, all the members of Transport Corporation United Front have announced to boycott the entire work for 24 hours from midnight on July 15 to July 16. The chiefs of the United Front say that on July 16, at 5:00 pm, a virtual meeting of the convening board of the front will be decided on the plan ahead of the movement.

देहरादून – उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों का वेतन काफी समय से लंबित है । जिसको लेकर परिवहन निगम के कर्मचारियों में काफी रोष है । आपको बता दें की परिवहन निगम के कर्मचारी पूर्व से ही वित्तीय कठिनाइयों से गुजर रहे हैं लिहाजा मार्च से जून यानी 4 महीने का वेतन लंबित होने से उनकी समस्याएं और भी ज्यादा बढ़ गई है ।

वहीं कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने का संज्ञान लेते हुए नैनीताल हाई कोर्ट द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मंत्रिपरिषद की बैठक बुलवाकर समाधान करने को कहा गया था लेकिन इन सबके बावजूद कोई हल नहीं निकला और समस्याओं का समाधान करने की बजाय और ज्यादा बढ़ा दिया गया। जिससे परिवहन निगम के कर्मचारियों में रोष पैदा हो गया ।

वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित परिवहन निगम संयुक्त मोर्चे के समस्त सदस्य ने 15 जुलाई को मध्य रात्रि से 16 जुलाई तक 24 घंटे संपूर्ण कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया है। संयुक्त मोर्चे के प्रमुखों का कहना है कि 16 जुलाई को शाम 5:00 बजे मोर्चे की संयोजक मंडल की वर्चुअल बैठक बुलाकर आंदोलन के आगे की योजना पर भी निर्णय लिया जाएगा ।

Exit mobile version