देहरादून – उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों का वेतन काफी समय से लंबित है । जिसको लेकर परिवहन निगम के कर्मचारियों में काफी रोष है । आपको बता दें की परिवहन निगम के कर्मचारी पूर्व से ही वित्तीय कठिनाइयों से गुजर रहे हैं लिहाजा मार्च से जून यानी 4 महीने का वेतन लंबित होने से उनकी समस्याएं और भी ज्यादा बढ़ गई है ।
वहीं कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने का संज्ञान लेते हुए नैनीताल हाई कोर्ट द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मंत्रिपरिषद की बैठक बुलवाकर समाधान करने को कहा गया था लेकिन इन सबके बावजूद कोई हल नहीं निकला और समस्याओं का समाधान करने की बजाय और ज्यादा बढ़ा दिया गया। जिससे परिवहन निगम के कर्मचारियों में रोष पैदा हो गया ।
वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित परिवहन निगम संयुक्त मोर्चे के समस्त सदस्य ने 15 जुलाई को मध्य रात्रि से 16 जुलाई तक 24 घंटे संपूर्ण कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया है। संयुक्त मोर्चे के प्रमुखों का कहना है कि 16 जुलाई को शाम 5:00 बजे मोर्चे की संयोजक मंडल की वर्चुअल बैठक बुलाकर आंदोलन के आगे की योजना पर भी निर्णय लिया जाएगा ।