संवाददाता(देहरादून) : हरिद्धार में गंगा नदी की धार को स्कैप चैनल घोषित करने को लेकर जहां कुछ महीने पहले कांग्रेस और भाजपा के बीच जमकर सियासत देखने को मिली थी,वहीं अब इसको लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी में सियासत देखने को मिली रही है। आम आदमी पार्टी के द्वारा गंगा का स्कैन चैनल का दर्जा दिए जाने की बात कही थी, जिसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आप पार्टी पर त्रिवेंद्र सरकार का दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया। लेकिन अब आदमी पार्टी का कहना है कि हरीश रावत सरकार ने भले की गलती की हो लेकिन त्रिवेंद्र सरकार ने उस गलती को सुधारने की बात कही है, लेकिन साढे तीन साल में सरकार इस आदेश को निरस्त नहीं कर पाई है जिसे हरीश रावत सरकार ने जारी किया था।
आम आदमी पार्टी का कहना है कि यदि 24 घंटे के अंदर त्रिवेंद्र सरकार के उस आदेश को निरस्त नहीं किया गया जिस आदेश के तहत हरिद्वार में गंगा नदी की धारा को स्कैप चैनल माना गया है तो फिर आदमी पार्टी सड़कों पर उतरक इसको लेेकर सरकार से सवाल करेगी कि सरकार क्यों अपने वादे को पूरा नहीं कर रही है।
गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने के आदेश खारइज करने को लेकर जहां आम आदमी पार्टी सरकार पर सवाल खड़े कर रही है। वहीं भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री ने इसको लेकर घोषणा की हुई है कि हरीश रावत सरकार के आदेश को सरकार खारीज किया जाएंगा । इसलिए जल्दी ही इस आदेश को खारीज किया जाएगा।