देहरादून: आज तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में सीडीएस बिपिन रावत को ले जा रहा सेना का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकाप्टर में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। इस हादसे में सीडीएस रावत सुरक्षित हों इसके लिए उत्तराखंड वासी प्रार्थना कर रहे हें। आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा हम सभी उत्तराखंडवासी भगवान बदरी विशाल से प्रार्थना करते हैं कि हम सबके गौरव, हम सबके अभिभावक देश के पहले व वर्तमान सीडीएस जनरल बिपिन रावत व अन्य लोग, जो भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में घायल हुए हैं, सभी सकुशल हों।
ग्रामीण तमाम कार्य छोड़ टेलीविजन सेट के आगे बैठे
बुधवार दोपहर जैसे ही सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हैलीकाप्टर क्रैश होने की सूचना ग्रामसभा बिरमोली में मिली, ग्रामीण तमाम कार्य छोड़ टेलीविजन सेट के आगे बैठ गए। दरअसल, सीडीएस जनरल बिपिन रावत इसी ग्रामसभा के अंतर्गत ग्राम सैंणा के मूल निवासी हैं। ग्रामीण अप्रैल 2018 के उस दिन को याद कर रहे थे, जब उनके गांव का सपूत उनसे मिलने गांव आया था। टेलीविजन पर पल-पल के घटनाक्रम को देख रहे ग्रामीण लगातार उनकी खुशहाली की प्रार्थना कर रहे थे।
पौड़ी जिले के द्वारीखाल विकासखंड की ग्रामसभा बिरमोली के तोकग्राम सैणा निवासी जनरल बिपिन रावत के चाचा भरत सिंह रावत निजी कार्य से बुधवार को कोटद्वार आए हुए थे। आज दोपहर में जैसे ही उन्हें जनरल बिपिन रावत के हैलीकाप्टर क्रैश होने की सूचना मिली, वे तत्काल अपने घर की ओर वापस लौट गए। उधर, भरत सिंह के आवास में उनके परिवार के सदस्य टेलीविजन के सामने बैठ पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए थे। ग्राम सैंणा के आसपास के गांवों में भी ग्रामीण तमाम कार्य छोड़ टीवी व मोबाइल फोन पर पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।
बिरमोली बाजार में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए थे व वे भी अपने लाडले की सलामती की प्रार्थना कर रहे थे। उनके चाचा भरत सिंह से जब इस मामले में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी तक उन्हें पूरे मामले में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है। ग्राम सभा बिरमोली के पूर्व प्रधान धर्मपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि सभी लोग अपने लाडले के स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
बता दें कि आज बुधवार को सेना का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु राज्य के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हेलीकाप्टर में सीडीएस बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे। साथ ही सीडीएस रावत की पत्नी भी सवार थी। दुर्घटना के बाद घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। हेलीकॉप्टर किस वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं आई है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने सीडीएस रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी सहित 14 लोगों के कुन्नूर तमिलनाडु में एमआई 17 के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ, जिनको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। मैं भगवान से सीडीएस बिपिन रावत जी एवं उनकी धर्मपत्नी जी व अन्य लोगों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।