Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड एसटीएफ टीम ने ऑनलाइन सट्टा पर कार्यवाही का मारा सिक्सर । 

uttarakhand-stfc-team-hits-six-of-proceedings-on-online-organized-betting

देहरादून :एसटीएफ, द्वारा संगठित ऑनलाइन सट्टे पर चलाये जा रहे स्पेशल आपरेशन में पुलिस डिप्जटी सुप्रिन्तेदेंत जवाहर लाल की टीम ने  इस्लामनगर सितारगंज में की रेड टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, रुड़की से मास्टरमाइंड अभियुक्त शशांक गोयल को सुल्तान 666 एप्प पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए आईसीआईसीआई  बैंक के एक एकाउंट में लाखों रुपए ऑनलाइन लेते हुए किया गिरफ्तार,अन्य साथी दीपक बवेजा और ओशो त्रिपाठी को किया गिरफ्तार, सितारगंज में पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में रेड में अभियुक्त सलीम व कासिम को ऑनलाइन सट्टा क्रिकेटलाइन डॉट कॉम के माध्यम से पैसे लगाते हुए गिरफ्तार किय गया। अभियुक्तों से एक लाख से ज्यादा नगद,8 मोबाइल फ़ोन रजिस्टर आदि जिसमे लोगो का हिसाब किताब अंकित है, बरामद हुआ। कुछ दिनों  पहले दिये गए निर्देश पर उत्तराखंड टास्क फोर्स ने ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले संगठित व्यक्तियों और गिरोहों पर कार्यवाही करते हुए 17 लोगो को गिरफ्तार किया साथ ही कुछ साथी जो अन्य जगह से ऑपरेट कर रहे थे उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है। उत्तराखंड राज्य में जल्दी ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर युवाओ को ठग कर सट्टे में पैसा लगवाने वालो पर कार्यवाही कर ऐसे अपराधियों पर अंकुश लगने की पूर्ण संभावना है, राज्य की जनता के हित मे उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने पूरी तरह से कार्यवाही करते हुए संगठित सट्टेबाज़ों के नेटवर्क व उनके साथी जो विभिन प्रान्तों में बैठ कर एप्प के माध्यम से सट्टे का कारोबार उत्तराखंड में कर रहे थे उनके नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया है।

 

Exit mobile version