
देहरादून :ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा हैं कि एसटीएफ की कार्यशैली ने सभी को प्रभावित किया हैं.. एसटीएफ यानि स्पेशल टास्क फाॅर्स और शायद अब ये ही असलियत भी हैं और ऐसा कहना गलत भी नहीं होगा कि जब से उत्तराखंड की कमान डीजीपी अशोक कुमार ने संभाली हैं उत्तराखंड की फोर्स जस्बा और कार्यशैली में जबरदस्त प्रभाव देखने को मिल रहा हैं… अभी तक उत्तराखंड बदमाशों के छिपने की सबसे मुफिद जगह मानी जाती थी लेकिन आज स्थिति बिल्कुल विपरीत हैं इसी कड़ी में टीम एसटीएफ ने कुख्यात बदमाश उत्तर प्रदेश के बागपत से ईनामी अभियुक्त सतेंद्र मुखिया को हथियार के साथ हरिद्वार से धर दबोचा है एसटीएफ की 24 घंटे में दूसरी बड़ी सफलता है सतेंद्र मुखिया पर हत्या आदि के गंभीर मुकदमे है दर्ज,हाल हुई हत्या के एक मामले में 25000(पचीस हज़ार)का इनाम हुआ था घोषित.. उत्तर प्रदेश का बड़ा बदमाश धर्मेंद्र किरठल जिस पर ₹50000 का इनाम घोषित है इसी का दाया हाथ बताया जाता है सत्येंद्र मुखिया है पूछताछ में स्पेशल टास्क फोर्स को मिली महत्वपूर्ण जानकारी।बागपत पुलिस को सूचना दी गयी।