Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी: अंतरराष्ट्रीय सरगना को नेपाल बॉर्डर पर से किया गिरफ्तार !

Uttarakhand STF gets huge success: International leader arrested on Nepal border!

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय नेपाल बॉर्डर से लगे राज्य की सीमा नानकमत्ता में हत्या, अपहरण, लूट, डकैती, सुपारीकिलर को जंगल में कॉम्बिंग कर 36 घण्टे की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। इस बदमाश पर ऊधमसिंहनगर में दर्ज अपराधों में दस हजार का इनाम घोषित था। गिरफ्तार बदमाश नेपाल सीमा से लगे जंगलों में हथियार बनाने, तस्करी करने और लोगों की सुपारी लेकर अपने गैंग का संचालन करता था।एसटीएफ बदमाश से पूछताछ कर रही है, ताकि इसके गैंग से जुड़े लोगों की कुंडली भी खंगाली जाए। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर संदीप नेगी की टीम दो माह से जंगल में कर रही थी कॉम्बिंग। 36 घण्टे की घेराबंदी के बाद बदमाश को गिरफ्तार किया गया।इस गैंग का संचालन जनपद उधमसिंहनगर का दस हज़ार का ईनामी गैंगेस्टर गुरदीप सिंह उर्फ दीपा कर रहा है। इस बदमाश पर हत्या, डकैती,फिरौती के लिए अपहरण जैसे जघन्य अपराध दर्ज हैं।

Exit mobile version