Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

9 साल से फरार आरोपी को उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

Dehradun – The team of Uttarakhand STF has got a big success recently. Yes, Uttarakhand STF team has arrested the accused Chandan, who is absconding for 9 years, from Rajasthan today. Let us tell you that in the year 2012, a woman resident of the plaintiff had filed a report against Chandan that her minor daughter (who was 16 years old) had been taken by the accused Gan Anshu and Chandan. On the basis of this Tahrir, a case was registered against both the accused Anshu and Chandan for offense number 121/12 section 363 366 IPC. Due to which both the accused were absconding for a long time. Meanwhile, the team of STF Uttarakhand got information that the absconding accused Chandan has come to his home in Alwar Rajasthan after 9 years. Acting on this by the STF team, the absconding accused Chandan son Chuttan was arrested from his residence near village Bidarka police station Khedli district Alwar Rajasthan. Accused Chandan told on interrogation that Anshu Rajput, the second wanted accused of this case, is also in touch with him. After taking necessary information from accused Chandan, accused Anshu Rajput was arrested by STF team from Rudrapur Udham Singh Nagar area.

देहरादून – उत्तराखंड एसटीएफ की टीम को हाल ही में बड़ी सफलता हाथ लगी है ।  जी हां उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने आज यानी रविवार को 9 साल से फरार आरोपी चंदन को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है । आपको बता दें कि चंदन के खिलाफ साल 2012 में वादी निवासी एक महिला ने रिपोर्ट लगाई थी कि उसकी नाबालिग बेटी (जिसकी उम्र 16 साल थी) को अभियुक्त गण अंशु और चंदन अपने साथ ले गए हैं।

इस तहरीर के आधार पर दोनो अभियुक्त अंशु और चंदन के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 121/12 धारा 363 366 आईपीसी पंजीकृत किया गया था । जिसके चलते दोनो आरोपी लम्बें समय से फरार चल रहे थे ।

इसी बीच एसटीफ उत्तराखंड की टीम को सूचना मिली की फरार आरोपी चंदन 9 वर्ष के बाद आजकल अपने घर अलवर राजस्थान आया हुआ है ।  इस पर एसटीएफ टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए फरार अभियुक्त चंदन पुत्र छुट्टन को उसके निवास स्थान ग्राम बीदरका थाना खेड़ली जिला अलवर राजस्थान के पास से गिरफ्तार किया गयाअभियुक्त चंदन ने पूछताछ पर बताया कि इस मुकदमे का दूसरा वांछित अभियुक्त अंशु राजपूत भी उसके संपर्क में है।  अभियुक्त चंदन से आवश्यक जानकारी करने के उपरांत अभियुक्त अंशु राजपूत को एसटीएफ टीम द्वारा रुद्रपुर उधम सिंह नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।

 

Exit mobile version