Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, हुआ ये बड़ा खुलासा

Dehradun - Uttarakhand Special Task Force has recently got a big success. According to the information, 8 laptops, electronic gadgets, hi-tech tools and software etc. have been recovered from the accused. They were also used to bypass the security of the Google company. According to the information, the arrested accused used to cheat and earn from ten to fifteen lakhs.

देहरादून – उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स को हाल ही में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । आपको बता दें कि देर रात चले एक आपरेशन में देहरादून स्पेशल टास्क फोर्स ने ऑनलाइन फ़र्ज़ी एन्टी वायरस बेचने के नाम पर ,दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । जानकारी के अनुसार आरोपियों के पास से 8 लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, हाइटेक टूल्स और सॉफ्टवेयर आदि बरामद हुए हैं ।

इनका इस्तेमाल गूगल कंपनी के सिक्योरिटी को भी बाईपास करने के लिए होता था । जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी  धोखाधड़ी कर दस से पंद्रह लाख तक की कमाई करता था ।

Exit mobile version