
देहरादून – उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स को हाल ही में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । आपको बता दें कि देर रात चले एक आपरेशन में देहरादून स्पेशल टास्क फोर्स ने ऑनलाइन फ़र्ज़ी एन्टी वायरस बेचने के नाम पर ,दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । जानकारी के अनुसार आरोपियों के पास से 8 लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, हाइटेक टूल्स और सॉफ्टवेयर आदि बरामद हुए हैं ।
इनका इस्तेमाल गूगल कंपनी के सिक्योरिटी को भी बाईपास करने के लिए होता था । जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी धोखाधड़ी कर दस से पंद्रह लाख तक की कमाई करता था ।