Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 10 साल से फरार इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

Dehradun - The news is from Uttarakhand where Uttarakhand Special Task Force has achieved great success. Let us tell you that Uttarakhand Special Task Force has arrested Ansar, a prize money accused of 5000 absconding for 10 years. Late night, Uttarakhand Special Task Force arrested Ansar after taking action in Jama Masjid Pakwad area (Moradabad) raid. An arrest campaign is being run by Uttarakhand STF against reward criminals, under this action, Ansar has been arrested in the team of Uttarakhand STF from Moradabad late night. In fact, Uttarakhand Police had received information that Udham Singh Nagar ITI's murder accused miscreant Ansar is in Moradabad. Team Jama Masjid Pakwad area (Moradabad) has been arrested after taking raid. Ansar had killed a person named Abdul Khalid in the ITI police station area in 2011. Ansar had fled the spot soon after the murder. Another three accomplices of Ansar were also involved in the murder. Two of Ansar's accomplices Aftab and Anjar had already been arrested by the police. While the third accused was arrested in the year 2019 by STF Kumaon Unit. According to the information, all three are serving life imprisonment.

देहरादून – खबर उत्तराखंड से है जहां उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है । आपको बता दें कि उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने 10 साल से फरार 5000 के इनामी आरोपी अंसार को गिरफ्तार कर लिया है । देर रात उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने जामा मस्जिद पाकवाड़ इलाके ( मुरादाबाद) रेड की कार्यवाही कर अंसार को  गिरफ्तार कर लिया है ।

उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा इनामी अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है इसी कार्रवाई के तहत उत्तराखंड एसटीएफ की टीम में अंसार को देर रात मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है । दरअसल उत्तराखंड पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि उधम सिंह नगर आईटीआई का हत्या का आरोपी बदमाश अंसार मुरादाबाद में है सूचना पर एसटीएफ कुमाऊं द्वारा एक टीम गठित की गई और तत्काल प्रभाव से टीम को मुरादाबाद रवाना किया गया वही मुरादाबाद पहुंचकर देर रात एसटीएफ की टीम जामा मस्जिद पाकवाड़ इलाके ( मुरादाबाद) रेड की कार्यवाही कर  गिरफ्तार कर लिया है ।

अंसार ने साल 2011 में आई टी आई थाना क्षेत्र में अब्दुल खालिद नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी । हत्या  के तुरंत बाद अंसार मौके से फरार हो गया था।  हत्या में अंसार के अन्य तीन साथी भी शामिल थे । अंसार के 2 साथी आफताब और अंजार को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था । जबकि तीसरे आरोपी को साल 2019 में एसटीएफ कुमाऊ यूनिट द्वारा गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के अनुसार ये तीनो को आजीवन कारावास की सजा काट रहे है ।

Exit mobile version