देहरादून – उत्तराखण्ड सहायक वन, कर्मचारी संघ की बैठक में विभाग के पुर्नगठन पर विशेष चर्चा करने के साथ ही कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। चर्चा के दौरान जहां वन आरक्षी से लेकर वन क्षेत्राधिकारी तक के पदों को बढ़ाए जाने की बात पेश की गई तो वंही किसी भी रेंज को समाप्त न किए जाने पर भी खासा ज़ोर देखने को मिला। इसके अलावा कोविड -19 के कारण वन विभाग के जिन अधिकारियो ने जान गंवाई, उन कर्मचारियों के परिवार को उनके देयको का भुगतान जल्द से जल्द किए जाने और पात्रता रखने वाले को राजकीय सेवा दी जाने पर भी चर्चा की गई है। फील्ड कर्मियों के बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य को भी बराबर की महत्त्वता देते हुए उन्हें आवासीय भत्ता देने का विषय भी चर्चा का एक प्राथमिक बिंदु रहा।
इतना ही नहीं बैठक में वेतनमान उच्चीकरण के लिए भी प्रमुखता से मांग उठाई गई है जिसके तहत आरक्षी का 2800 रुपए, वन दरोगा का 4600 रुपए ,उपराजिक का 4800 रुपए, तथा वन क्षेत्राधिकारी का 5400 रुपए ग्रेड पे किए जाने पर ज़ोर है। सभी की सहमति से बैठक में सहायक कर्मचारी संघ उत्तराखंड के राजेन्द्र सिंह सवत की जगह बृजमोहन रावत को प्रदेश वरिष्ठ संयुक्त मंत्री मनोनीत किए जाने के साथ ही जमर सिंह नौटियाल के स्थान पर बलवन्त सिंह जंगपांगी को मीडिया प्रभारी गढवाल बनाया गया है।
बैठक की अध्यक्षता जहां प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रमोहन कोठारी द्वारा की गई तो वंही संचालन प्रदेश महामंत्री स्वरूप चंद रमोला ने किया। गौर करने वाली बात यह है की सहायक वन कर्मचारी संघ की ओर से दिए गये मांग पत्र पर कार्यवाही करने के लिए प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड से वार्ता कर चर्चा की जायेगी। इस चर्चा में सभी मांगो पर विशेष रूप से शासनादेश जारी करवाया जाना मुख्य मांग रहेगी । बता दें, के बैठक में प्रदेश महामंत्री उपवन क्षेत्राधिकारी संघ उत्तराखंड प्रमोद ध्यानी , सहायक कर्मचारी संघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष इंद्र मोहन कोठरी, संघ के प्रदेश महामंत्री स्वरूप चन्द रमोला, उप वन क्षेत्राधिकारी संघ जितेन्द्र सिंह गुसाई समेत सहायक कर्मचारी संघ के और भी सदस्य मौजूद रहे।