शाकेब रिज़वी,देहरादून : आज सोमवार को देहरादून पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की। इस सम्मेलन में डीजीपी अशोक कुमार और तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। इस सम्मेलन में आईपीएस रैंक के सभी पुलिस अधिकारी (एसएसपी-एसपी) मौजूद रहे। सम्मेलन में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस के कार्यो की समीक्षा की। इस बैठक में सीएम ने पुलिस को एडवांस बनाने को लेकर भी चर्चा की। देर शाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन का पहला दिन सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड पुलिस के आधुनिकीकरण और बेहतर पुलिसिंग से जुड़ी योजनाओं को सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इनमें अलग ट्रैफिक पुलिस लाइन, वर्दी की जगह भत्ता, गैरसैंण में आईआरबी की बटालियन की तैनाती समेत 14 बड़े प्रस्तावों पर अपनी सहमति दी है। मुख्यमंत्री की इन सौगात से महकमे में खुशी की लहर है। पुलिस को आधुनिक बनाने के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई बड़ी घोषणाएं की।
डीजीपी बोले, अभी बहुत कुछ हासिल करना
सम्मेलन की शुरूआत करते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार पुलिस ने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस ने इन 20 वर्षों में काफी कुछ हासिल किया है। हमारे infrastructure बेहतर हुए हैं। संवेदनशील पुलिसिंग की ओर भी काफी काम हुआ है परंतु अभी भी हमें काफी कुछ हासिल करना बाकी है। उत्तराखण्ड पुलिस को SMART (S-Sensitive & Strict, M-Modern with Mobility, A-Alert & Accountable, R- Reliable & Responsive, T-Trained & Techno-Savvy) Police बनाने ऑपरेशनल प्रशासनिक और मॉर्डनाइजेशन के स्तर को बढ़ाने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया गया है। सम्मेलन के पूर्वाहन सत्र में समस्त फील्ड अधिकारियों ने अपना प्रस्तुतिकरण दिया। प्रस्तुतिकरण में किये जा रहे कार्यों उनमें आ रही चुनौतियां भविष्य की कार्ययोजना शासन एवं पुलिस मुख्यालय से आवश्यकता के सम्बन्ध में अपने विचार रखे। जिस पर विचार-विमर्श एवं मंथन हुआ। पुलिस मुख्यालय ने अपने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से स्मार्ट पुलिसिंग पुलिस की दक्षता को बढ़ाने पीड़ित केन्द्रित पुलिसिंग महिलाओं नाबालिगों एवं बुजुर्गो के प्रति पुलिस को और अधिक संवेदनशील बनाये जाने पुलिस प्रशिक्षण को और अधिक संवेदनशील बनाए जाने पुलिस के बुनियादे ढ़ाचे के आधुनिकीकरण पर जोर दिया। विगत वर्षों में उत्तराखण्ड पुलिस की उपलब्धियों, ड्रग्स एवं साईबर क्राईम के सम्बन्ध में किये जा रहे Enforcement और Awareness कार्यों एवं पुलिस के शासन स्तर के मुद्दों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
सीएम ने की घोषणाएं
1. प्रदेश की पांच जनपदों (पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़) की पुलिस लाईनों के उच्चीकरण।
2. नशे के विरूद्ध Enforcement एवं Awareness की कार्यवाही को बढ़ाते हुए एंटी ड्रग्स पॉलसी बनायी जाएगी।
3. पुलिस मुख्यालय हेतु नए भवन के निर्माण हेतु सहमति दी गयी ।
4. पुलिस की मोबिलिटी बढ़ाने एवं रिस्पांस टाइम अच्छा करने हेतु नए वाहन उपलब्ध कराये जायेंगे ।
5. आईआरबी की तीसरी बटालियन गैरसैंण में स्थापित की जाएगी।
6. जवानों को वर्दी के स्थान पर वर्दी भत्ता प्रदान किये जाने पर सहमति ।
7. स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट स्कीम के अंतर्गत छात्रों को यूनिफार्म प्रदान की जाएगी ।
8. RWD को पुलिस के लिए नोडल निर्माण एजेंसी नियुक्त किया गया ।
9. अपराधियों की गिरफ्तारी एवं महत्वपूर्ण अभियोगों के अनावरण में पुरुस्कार राशि में बढ़ोत्तरी ।
10. पुलिस के लिए वार्षिक हैलीकॉपटर सेवा के घंटे तय किये जांएगे।
11. चार ट्रैफिक पुलिस लाईन (ऊधमसिहनगर-2, देहरादून-1, हरिद्वार-1) की स्थापना।
12. बालावाला, देहरादून में साईबर फोरेंसिक लैब की स्थापना पर सहमति ।
13. पीएसी के चुतर्थ श्रेणी कर्मियों को कांस्टेबल ट्रेड मैन पद पर परिवर्तित करने पर विचार किया जाएगा ।
14. पुलिस प्रशिक्षण केन्द्रों में अतिथि प्रशिक्षकों को ATI के अनुरूप मानदेय दिए जाने पर सहमति।