Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राज्य रे हर जिले में प्लाज्मा बैंक बनाएगी ‘उत्तराखंड पुलिस’

Uttarakhand Police will set up a plasma bank in every district of the state For the treatment of corona patients, every district of the state will now prepare plasma banks in Uttarakhand police and battalions. Let us tell you that camps for anti body tests are being organized everywhere on Sunday i.e. from today to prepare plasma banks. The thing to consider is that after this, policemen will save the lives of people by donating their plasma if needed. Uttarakhand Police is continuously playing its important role in the battle of Corona. Just like on the previous day, Director General of Police Ashok Kumar held a meeting related to Corona with other police officers and police stations, including Deputy Inspector General of Police, Kumanyu Zone, Garhwal Zone, through video conferencing. In this meeting held at Police Headquarters in view of Corona, following important instructions were given by Ashok Kumar while discussing various points.

देहरादून : कोरोना मरीजों के इलाज के लिए राज्य के हर जिले अब उत्तराखंड पुलिस और बटालियनों में प्लाज्मा बैंक तैयार करेगी।आपको बता दें, कि  प्लाज्मा बैंक तैयार करने के लिए रविवार यानी आज से ही हर जगह एंटी बॉडी टेस्ट के लिए कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।गौर करने वाली बात यह है कि इसके बाद जरूरत पड़ने पर पुलिसकर्मी अपना प्लाज्मा दान कर लोगों की जान बचाएंगे। उत्तराखंड पुलिस कोरोना की जंग में लगातार अपनी अहम भूमिका निभा रही है । जैसे की बीते दिन ही पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र उपमहानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र, सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और थानाध्यक्षों के साथ कोरोना से सम्बन्धित बैठक की । कोरोना को देखते हुए पुलिस मुख्यालय में हुई इस बैठक में अशोक कुमार- द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श करते हुए निम्न महत्त्वपूर्ण निर्देश दिये गये थे।

Exit mobile version