देहरादून : कोरोना मरीजों के इलाज के लिए राज्य के हर जिले अब उत्तराखंड पुलिस और बटालियनों में प्लाज्मा बैंक तैयार करेगी।आपको बता दें, कि प्लाज्मा बैंक तैयार करने के लिए रविवार यानी आज से ही हर जगह एंटी बॉडी टेस्ट के लिए कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।गौर करने वाली बात यह है कि इसके बाद जरूरत पड़ने पर पुलिसकर्मी अपना प्लाज्मा दान कर लोगों की जान बचाएंगे। उत्तराखंड पुलिस कोरोना की जंग में लगातार अपनी अहम भूमिका निभा रही है । जैसे की बीते दिन ही पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र उपमहानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र, सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और थानाध्यक्षों के साथ कोरोना से सम्बन्धित बैठक की । कोरोना को देखते हुए पुलिस मुख्यालय में हुई इस बैठक में अशोक कुमार- द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श करते हुए निम्न महत्त्वपूर्ण निर्देश दिये गये थे।