Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Uttarakhand Police Release : मंत्रियों की शरण में बेरोजगार, मुख्यमंत्री तक भी पहुँचाई बात

Uttarakhand Police Release

Uttarakhand Police Release

Uttarakhand Police Release : उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल और दारोगा की विज्ञप्ति जारी करने से पहले सभी की निगाहें 24 को होने वाली कैबिनेट की बैठक पर हैं, 24 दिसंबर को उम्रसीमा में बढ़ोतरी के बाद 31 दिसंबर तक विज्ञप्ति जारी की जाएगी। बेरोजगारों की मांग है कि 7 साल बाद विज्ञप्ति जारी हो रही है ऐसे में 18 से 28 तक वाले सभी बेरोजगारों को कांस्टेबल भर्ती में फॉर्म भरने की अनुमति मिले, बेरोजगारों ने बुधवार को मुख्यमंत्री के संज्ञान में ये बात पहुँचाई, साथ ही देवभूमि बेरोजगार मंच ने कैबिनेट की बैठक से पहले हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, सतपाल महाराज और हरिद्वार से मंत्री यतिस्वरानंद को भी मामले की जानकारी दे दी।

Uttarakhand Police Release : बेरोजगारों का वर्दी पहनने का सपना साकार हो पाएगा

देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि सभी कैबिनेट मंत्रियों को जानकारी दे दी गयी है, कुछ बचे हैं जिन्हें गुरुवार को बता दिया जाएगा, और उनसे बेरोजगारों के हित मे अपील की गई है कि शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में सर्वसमति से कांस्टेबल में उम्रसीमा 18 से 28 की जाए और दारोगा भर्ती में भी छूट मिले। जिसके बाद बेरोजगारों का वर्दी पहनने का सपना साकार हो पाएगा। बता दे 17 दिसम्बर को देवभूमि बेरोजगार मंच ने सीएम आवास कूच किया था, जिसके बाद उसी दिन शासन ने आयोग को विज्ञप्ति जारी करने के आदेश दिए थे, लेकिन आयोग कैबिनेट की बैठक तक सरकार के आयुसीमा के फैसले का इंतजार कर रहा है। आयोग कह चुका है अगर 24 तक उनके पास सरकार का जवाब नही आता तो विज्ञप्ति पिछली आयुसीमा के आधार पर जारी कर दी जाएगी।

Exit mobile version