Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना माहमारी में उत्तराखंड पुलिस निभा रही अहम भूमिका

देहरादून। वर्तमान में पूरा देश कोरोना संक्रमण के संकट से जूझ रहा है, जिसको लेकर बीते 22 मार्च 2020 से सम्पूर्ण भारतवर्ष में कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था। लॉकडाउन लागू होने के पश्चात से ही पुलिस उपमानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने इस महामारी से आमजनता के बचाव के साथ-साथ पुलिस फोर्स को भी इस महामारी से बचाने के लिए सबसे अधिक हैतियात बरतने की हिदायत दी गयी थी। इसके अतिरिक्त महामारी को फैलने से रोकने के लिए आम-जनता को जागरुक करने के साथ-साथ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर कोरोना महामारी के जागरूकता सम्बन्धित फ्लैक्स बोर्ड लगाये गये एंव एक-एक मीटर की दूरी बनाये रखने के लिए गोले बनाये गये साथ ही समय-समय पर जागरूकता रैली भी निकाली गयी है। पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की प्राथमिकता है कि जनपद की आम जनता कोरोना महामारी के अन्तर्गत जारी दिशा-निर्देशों का लगातार पालन करती रही। इस संदर्भ में विभिन्न माध्यमों से देहरादून पुलिस जनता को जागरूक कर रही है। इसके अतिरिक्त जागरूकता के बावजूद यदि किसी व्यक्ति के द्वारा लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग भी पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है, दून पुलिस द्वारा सबसे अधिक बिना मास्क पहने व्यक्तियों का चालान करने के सहित सबसे अधिक मास्कों, सैनेटाइजर व ग्लब्सों का भी वितरण किया गया। देहरादून पुलिस द्वारा जनपद के समस्त ऐसे प्रतिष्ठानों जहां जनता का आवागमन है बड़े-बड़े फ्लेक्स बोर्ड लगवाए गए हैं जिसमें पुलिस उच्चाधिकारियों के व स्थानीय पुलिस के नंबर अंकित किए गए हैं जिससे यदि किसी प्रतिष्ठान या सार्वजनिक स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करता हुआ कोई व्यक्ति या संस्थान पाया जाता है तो उसकी शिकायत भी तत्काल आम जनमानस पुलिस को कर सकता है जिससे संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है जारी दिशा निर्देशों का प्रचार प्रसार करने के बावजूद भी के जिन व्यक्ति के द्वारा लाक डाउन के निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई चालान अभियोग पंजीकृत किए जा रहे हैं। दून पुलिस द्वारा सबसे अधिक बिना मास्क पहने व्यक्तियों का चालान करने के साथ-साथ सबसे अधिक मास्कों, सैनेटाइजर, ग्लब्सों का भी वितरण किया गया। लॉकडाउन के समय पुलिस की सहायता करने वाले करीब 800 व्यक्तियों को देहरादून पुलिस द्वारा करोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित भी किया गया है। वर्तमान समय पर सोशल डिस्टेंसिग व बिना मास्क के चालानो की संख्या 1,72,418 व महामारी विनियमावली के अन्तर्गत उल्लघंनकर्ता द्वारा वसूला गया जुर्माना 2,81,36,900 रुपये, देहरादून पुलिस द्वारा किये गये चालानो की सख्य व धनराशि सम्पूर्ण उत्तराखंड में सबसे अधिक है।

Exit mobile version