Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड पुलिस एक बार फिर करने जा रही मिसाल पेश, आज करेगी ये बड़ा काम

Dehradun - A new example is being set by Dehradun Police, Upva and Can Protect Foundation in the time of Corona global pandemic, when women are unable to go to the hospital. For the first time, Facebook Live for women's health is being broadcast on the Facebook page of Uttarakhand Police during Corona. The purpose of this Facebook Live is to provide accurate and accurate information on the subject of health problems faced by women. In this Facebook Live, Dr. Sumita Prabhakar, Gynecologist of CMI Hospital, Dehradun and President of Can Protect Foundation, will give a health talk on women's health on the time of Corona and then answer live questions. In this Facebook Live, Dr. Alak Nanda Ashok, President Upva and Smt. Lata Rawat Joint Secretary Upva will be present. Facebook Live will be broadcast on the official Facebook page of Uttarakhand Police from 6 pm on June 11. Women can ask their questions through WhatsApp and during the program, the answer will be given during the program itself. Complete information in this subject has been made available on the website and page of Uttarakhand Police and Can Protect Foundation.

देहरादून – कोरोना वैश्विक महामारी के समय में जब महिलाएं अस्पताल नहीं जा पा रही है ऐसे समय में देहरादून पुलिस, उपवा और कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा एक नयी मिसाल पेश की जा रही है।  पहली बार उत्तराखंड पुलिस के फेसबुक पेज पर कोरोना के दौरान महिला स्वास्थय के लिए फेसबुक लाइव का प्रसारण किया जा रहा है। इस फेसबुक  लाइव का उदेश्य महिलाओं को होने वाली स्वास्थय समस्याओं के विषय पर सही व सटीक जानकारी उपलब्ध करवाना है।इस फेसबुक लाइव में देहरादून की सी एम आई अस्पताल की स्त्री रोग विषेशज्ञ एवं कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ सुमिता प्रभाकर कोरोना के समय पर महिला स्वास्थ पर हेल्थ टॉक और उसके पश्चात लाइव प्रशनो का उत्तर देंगी।

 

इस फेसबुक लाइव में डॉ अलक नंदा अशोक, अध्यक्षा उपवा एवं श्रीमती लता रावत संयुक्त सचिव उपवा उपस्थित रहेंगी। फेसबुक लाइव का प्रसारण 11 जून को शाम 6 बजे से उत्तराखंड पुलिस के ऑफिसियल फेसबुक पेज पर किया जायेगा। महिलाएं अपने प्रश्न व्हाट्सप्प के माध्यम से एवं कार्यक्रम के दौरान पूछ सकती है जिसका उत्तर कार्यक्रम के दौरान ही दिया जायेगा। इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी उत्तराखंड पुलिस एवं कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की वेबसाइट एवं पेज पर उपलब्ध करवाई गयी है।

 

 

 

Exit mobile version