Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अपराध को जड़ से मिटाने के सराहनीय काम कर रही है उत्तराखंड पुलिस, बीते 6 महीने का यह है लेखा-जोखा

Dehradun - In order to make the state of Uttarakhand crime free, strict action is taken by the Uttarakhand Police continuously. At the same time, if we see the account of the action taken by the Uttarakhand Police against the criminals, then it is highly commendable. In the last 6 months, Uttarakhand Police has worked to reduce crime in the state by taking stringent action one after the other. The action taken by the State Police in the last 6 months is as follows: By unveiling 100% cases of dacoity, 92 percent of the looted property was recovered. Unveiling 95 percent of the robbery cases, 81 percent of the looted property was recovered. 76 percent of housebreaking cases were uncovered and 61 percent of stolen property was recovered. The recovery percentage of total looted/stolen property in the state is currently 70 per cent, whereas according to NCRB, the national average of recovery of property in the previous year is only 30.8%. The arrest of the accused was ensured by unveiling 91 percent of the murder cases. In July 2021, a special drive was launched to clear the pending discussions for more than a year, in which 169 out of 506 pending discussions were settled. This campaign has been extended for one more month in the month of August. A special campaign is being run in the month of August 2021 to take action for the arrest of reward criminals and warranties and physical verification of HS and active criminals. Earlier in the month of December 2020 also, 416 wanted, 62 prize criminals and 182 warranties were arrested by running a special campaign against the criminals and preventive action was taken against 487 HS/active criminals. On 08.07.2021 in Jwalapur area of ​​Haridwar, in the jewelery robbery of about 02 crores which took place at Mora-Tora Jewelers Shakar Ashram, the police arrested all the 08 accused and recovered property worth about Rs.01 crore.

देहरादून – उत्तराखंड राज्य को अपराधमुक्त बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही की जाती है ।  वहीं अपराधियों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का लेखा-जोखा देखा जाए तो यह बेहद सराहनीय है।बीते 6 महीनों में उत्तराखंड पुलिस में एक के बाद एक कड़ी कार्यवाही कर प्रदेश में हो रहे अपराध को कम करने का काम किया है ।  बीते 6 महीनों में प्रदेश पुलिस द्वारा जो कार्यवाही  की गई है वह कुछ इस प्रकार है —

डकैती के शतप्रतिशत मामलों का अनावरण करके लूटी गई 92 प्रतिशत सम्पत्ति बरामद की गई।

लूट के 95 प्रतिशत मामलों का अनावरण करके लूटी गई 81 प्रतिशत सम्पत्ति बरामद की गई।

गृहभेदन के 76 प्रतिशत मामलों का अनावरण करके चोरी गई 61 प्रतिशत सम्पत्ति बरामद की गई।

प्रदेश में कुल लूटी/चोरी सम्पत्ति की बरामदगी का प्रतिशत वर्तमान में 70ः है, जबकि एनसीआरबी के अनुसार पूर्व वर्ष में सम्पत्ति की बरामदगी का राष्ट्रीय औसत केवल 30.8ः है।

हत्या के 91 प्रतिशत मामलों का अनावरण करके अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई।

जुलाई 2021 में एक वर्ष से अधिक समय से लम्बित चल रही विवेचनाओं के निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें 506 लम्बित विवेचनाओं में से 169 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया। इस अभियान को माह अगस्त में एक माह के लिए और बढ़ाया गया है।

ईनामी अपराधियों व वारण्टी की गिरफ्तारी एवं एच0एस0 तथा सक्रिय अपराधियों का भौतिक सत्यापन कर कार्यवाही करने हेतु माह अगस्त 2021 में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इससे पूर्व माह दिसम्बर 2020 में भी अपराधियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर 416 वांछित, 62 ईनामी अपराधी एवं 182 वारण्टियों की गिरफ्तारी की गई तथा 487 एच0एस0/सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई।

वर्ष में दिनांक 08.07.2021 को हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में मोरा-तोरा ज्वैलर्स शकर आश्रम में घटित लगभग 02 करोड़ की ज्वैलरी लूट में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करके के सभी 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लगभग 01 करोड़ की सम्पत्ति बरामद की गई।

Exit mobile version