उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनबड़ी ख़बर

अपराध को जड़ से मिटाने के सराहनीय काम कर रही है उत्तराखंड पुलिस, बीते 6 महीने का यह है लेखा-जोखा

देहरादून – उत्तराखंड राज्य को अपराधमुक्त बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही की जाती है ।  वहीं अपराधियों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का लेखा-जोखा देखा जाए तो यह बेहद सराहनीय है।बीते 6 महीनों में उत्तराखंड पुलिस में एक के बाद एक कड़ी कार्यवाही कर प्रदेश में हो रहे अपराध को कम करने का काम किया है ।  बीते 6 महीनों में प्रदेश पुलिस द्वारा जो कार्यवाही  की गई है वह कुछ इस प्रकार है —

डकैती के शतप्रतिशत मामलों का अनावरण करके लूटी गई 92 प्रतिशत सम्पत्ति बरामद की गई।

लूट के 95 प्रतिशत मामलों का अनावरण करके लूटी गई 81 प्रतिशत सम्पत्ति बरामद की गई।

गृहभेदन के 76 प्रतिशत मामलों का अनावरण करके चोरी गई 61 प्रतिशत सम्पत्ति बरामद की गई।

प्रदेश में कुल लूटी/चोरी सम्पत्ति की बरामदगी का प्रतिशत वर्तमान में 70ः है, जबकि एनसीआरबी के अनुसार पूर्व वर्ष में सम्पत्ति की बरामदगी का राष्ट्रीय औसत केवल 30.8ः है।

हत्या के 91 प्रतिशत मामलों का अनावरण करके अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई।

जुलाई 2021 में एक वर्ष से अधिक समय से लम्बित चल रही विवेचनाओं के निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें 506 लम्बित विवेचनाओं में से 169 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया। इस अभियान को माह अगस्त में एक माह के लिए और बढ़ाया गया है।

ईनामी अपराधियों व वारण्टी की गिरफ्तारी एवं एच0एस0 तथा सक्रिय अपराधियों का भौतिक सत्यापन कर कार्यवाही करने हेतु माह अगस्त 2021 में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इससे पूर्व माह दिसम्बर 2020 में भी अपराधियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर 416 वांछित, 62 ईनामी अपराधी एवं 182 वारण्टियों की गिरफ्तारी की गई तथा 487 एच0एस0/सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई।

वर्ष में दिनांक 08.07.2021 को हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में मोरा-तोरा ज्वैलर्स शकर आश्रम में घटित लगभग 02 करोड़ की ज्वैलरी लूट में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करके के सभी 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लगभग 01 करोड़ की सम्पत्ति बरामद की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0