देहरादून : राज्य में मौसम फिर से करवट बदलने लगा है। बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के आसपास बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे फिर से ठिठुरन बढ़ गई है। गंगोत्री और यमुनोत्री में बादल छाए हुए हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और देहरादून, हरिद्वार में बारिश के साथ ही ओले भी गिरे सकते हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। इसके चलते उच्च हिमालय में बर्फ गिरने के आसार हैं।
चमोली जिले की चोटियों पर हिमपात होने से जिले में ठिठुरन बढ़ गई है। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब के अलावा जिले की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। ठंड के बाद भी पर्यटन स्थल औली में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है।