उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

जौली ग्रांट एयरपोर्ट का नाम सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर करने की मांग को उत्तराखंड क्रांति दल का प्रदर्शन

ज्योति यादव, डोईवाला। आज उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल की अध्यक्षता में उत्तराखंड क्रांति दल के कई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जौली ग्रांट एयरपोर्ट का नाम स्वर्गीय सीडीएस बिपिन रावत के नाम करने के लिए जौलीग्रांट चौक पर प्रदर्शन किया।

यहाँ आयोजित एक सभा को संबोधित करने के बाद स्वर्गीय सीडीएस बिपिन रावत का बैनर स्थापित किया गया।

यूकेडी के डोईवाला प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर उत्तराखंड में कई संस्थान पहले से ही मौजूद है। उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है इसलिए उत्तराखंड के सबसे बड़े एयरपोर्ट जौली ग्रांट का नाम स्वर्गीय सीडीएस बिपिन रावत के नाम से रखा जाए। सेमवाल ने कहा कि भाजपा सेना के नाम पर सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है।

दल के उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी ने बताया कि सभी राजनीतिक नेताओं  के नाम से कई संस्थाएं चलती हैं कई जगहों के नाम इन नेताओं के नाम से होते हैं उत्तराखंड क्रांति दल की एक ही मांग है और भारत सरकार को जौली ग्रांट एयरपोर्ट का नाम स्वर्गीय सीडीएस बिपिन रावत के नाम से रख देना चाहिए।

वही दल के केंद्रीय महामंत्री मोहन असवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी लगातार छल कपट करती हुई आम जनता के आंखों में धूल झोंकती हुई आई है और उत्तराखंड क्रांति दल हमेशा से उत्तराखंड के हितों की मांग करता हुआ आया है और भाजपा सरकार को उत्तराखंड के लोगों की जन भावनाओं को समझते हुए जौली ग्रांट एयरपोर्ट का नाम स्वर्गीय सीडीएस श्री बिपिन रावत जी के नाम से रख देना चाहिए।

दल के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल ने बताया कि अगर उत्तराखंड क्रांति दल मात्र राजनीतिक भाव से काम कर रहा होता तो उत्तराखंड क्रांति दल के पास भी इंद्रमणि बडोनी, बीडी पांडे और दर्जनों शहीदों कई राजनीतिक चेहरे हैं जिनकी वह मांग कर सकते थे लेकिन उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड के लोगों एवं इस प्रदेश की देवतुल्य जनता के जन भावना का सत्कार करते हैं और उत्तराखंड क्रांति दल भारत सरकार एवं उत्तराखंड प्रदेश में स्थित भारतीय जनता पार्टी की सरकार से आग्रह करता है कि राजनीति ना करते हुए जौली ग्रांड एयरपोर्ट का नाम सीडीएस स्वर्गीय श्री बिपिन रावत जी के नाम से रख देना चाहिए

वही दल के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा सुलोचना ईष्टवाल ,युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र पन्त ने भी अपने विचार को व्यक्त करते हुए भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार से आग्रह किया कि वह उत्तराखंड की देवतुल्य जनता और जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम उत्तराखंड के पहाड़ पुत्र स्वर्गीय सीडीएस बिपिन रावत के नाम से रख देना चाहिए एवं सभी पदाधिकारी गणों और कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को रखते हुए जौलीग्रांट चौक ऋषिकेश रोड स्थित चौराहे पर स्वर्गीय सीडीएस श्री विपिन रावत जी का बैनर लगाकर सरकार को चेतावनी दे कर  उत्तराखंड क्रांति दल की मांग को पूरी करने को कहा।

कार्यक्रम में उपस्थित सुनील ध्यानी,शिव प्रसाद सेमवाल, मोहन असवाल,विपिन रावत, संजय डोभाल, राजेंद्र पन्त,राजेंद्र  गूसाई, गोविंद सिंह अधिकारी ,राजेंद्र सिंह बिष्ट, अनिल डोभाल, पंकज पोखरियाल, प्रवीन चंद्र रमोला, सुलोचना ईस्टवाल, मीना थपलियाल, सरोज, मंजू ,उषा चौहान, सुरेंद्र यादव, संजय तितोरिया, रंजना नेगी, प्रीति थपलियाल, संजीव शर्मा, रणवीर सिंह, वीर सिंह रावत, वीरेंद्र रावत, केंद्र पाल सिंह तोपवाल, अशोक तिवारी, विषन कंडारी, संजीव भट्ट, श्याम सिंह रमोला, अंकेश् भंडारी, अनूप बिष्ट, भोला चमोली, मनीष रावत, सुरेंद्र सिंह चौहान, बीना नेगी, सरोज रावत, मंजु रावत, शशि बाला, रजनी, मंजु चमोली, उपेंद्र सक्लानी, मनोरमा चमोली, पुष्पा नेगी, रजनी मिश्रा, पंकज उनियाल, योगी पंवार, दिनेश कोटियाल, विनोद कोठियाल,मुकेश कुंद्रा, आदि  दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0