ज्योति यादव, डोईवाला। उत्तराखंड क्रांति दल ने निकाय चुनाव को लेकर डोईवाला के वार्ड प्रभारियों की आज घोषणा कर दी है।
डोईवाला नगर पालिका प्रभारी केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देते हुए विभिन्न वार्ड मे कार्यकारिणी गठित करने की जिम्मेदारी सौंपी।
परवादून के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल ने सभी प्रभारियों का आव्हान किया कि नगरपालिका के अंदर उनके वार्ड में जो भी समस्याएं हैं, उनके समाधान के लिए मिलकर संघर्ष किया जाएगा।
नगर अध्यक्षा बीना नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों के पार्षद अपने गली मोहल्लों की समस्याओं के प्रति जरा भी संवेदनशील नहीं हैं। इसके चलते विभिन्न वार्डों में समस्याएं जस की तस हैं।
इस अवसर पर केंद्रीय निकाय संयोजक समीर मुंडेपी, मुख्य प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, केंद्रीय महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, परवादून जिलाध्यक्ष संजय डोभाल, बीना नेगी, धर्मवीर सिह गुसाईं, सरोज रावत, राजेन्द्र गुसाईं, रामेश्वर पांडेय, डाक्टर पंकज पैन्यूली,शिवप्रसाद सेमवाल, कुवर सिंह गुसाईं, शैलेन्द्र गुसाई,शिवकांत सचान, रजनी,कांता नवानी, सुषमा आदि शामिल रहे।
इनको दी गई जिम्मेदारी
डोईवाला नगर पालिका मिस्सरवाला वार्ड से पिंकी थपलियाल को वार्ड प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
आर्यनगर से बीना नेगी, कान्हरवाला से सुरेंद्र सिंह चौहान, बारूवाला से संजू कृषाली, बिचली जौली से वीर सिंह रावत, स्वामी राम नगर से अमित कुमार, जौलीग्रांट से जगदीश सिंह सजवाण, अठूरवाला प्रथम से विनोद कोठियाल, अठूरवाला द्वितीय से धर्मवीर सिंह गुसाईं, भानियावाला से अवतार सिंह बिष्ट, केशवपुरी से श्याम सुंदर, राजीव नगर से सुशीला शर्मा, खत्ता से मनीष कुमार पाल, तेलीवाला से जलालुद्दीन, कुड़कावाला से शास्त्री प्रसाद राणाकोटी, प्रेम नगर से नंदन सिंह, चांदमारी से कमल सिंह नेगी, अंबेडकर नगर से राजकुमारी उनियाल को वार्ड प्रभारी मनोनीत किया गया है।