Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड किसान एकता मंच ने किसानों की समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।

ज्योति यादव,डोईवाला। आज राज्य किसान एकता मंच के सम्मानित अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह राणा और सूझभान महासचिव दरपान सिंह बोरा के नेतृत्व में किसानों व जनहित की 8 सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन माननीय एसडीएम साहब महोदय को दिया गया

जिसमें बेमौसम हुए किसानों की गेहूं की फसल के नुकसान पर मुआवजा मिलना चाहिए

स्थानीय क्षेत्रों में हाथियों के आतंक के विषय पर

डोईवाला की मुख्य सिंचाई नहर पर हो रहे अतिक्रमण के विषय पर

सुस्वा नदी के जल प्रदूषण के विषय पर
किसानों के लिए कोल्ड स्टोर बनने हेतु
बुलावाला प्रथम से माधोवाला के लिए नदी पर ब्रिज (पुल )के विषय पर
डोईवाला से दूधली रोड के चौड़ीकरण के विषय पर उपरोक्त समस्याओं के ज्ञापन देने वालों में मंच के सचिव जरनैल सिंह, संरक्षक उदय पाल सिंह ,संयोजक कमल अरोड़ा,दुधली के प्रधान श्याम सिंह धामी ,मंच के विधि सलाहकार एडवोकेट मनीष धीमान, दीपक ,संगठन के उपाध्यक्ष प्रेम सिंह पांचाल आदि किसान उपस्थित रहे।

Exit mobile version