रिर्पोट–ज्योति यादव
Uttarakhand Jawan Martyr : सियाचिन ग्लेशियर मे पेट्रोलिंग के दौरान लैंड स्लाइडिंग होने के कारण जगेंद्र सिंह चौहान शहीद हो गए, जगेंद्र सिंह चौहान 25 फरवरी को घर आने वाले थे। भानियावाला निवासी 325 लाइट एडी हवलदार जगेंद्र सिंह शहीद हो गए, परिवार के लोग गहरे सदमे में है,
Uttarakhand Jawan Martyr : पार्थिव शरीर मौसम खराब होने के कारण अभी तक घर नहीं पहुंचा
शहीद का पार्थिव शरीर मौसम खराब होने के कारण अभी तक घर नहीं पहुंचा, मौसम ठीक रहा तो 24 फरवरी गुरुवार शाम तक पहुंचने की उम्मीद है।
जगेंद्र सिंह की शहीद होने की सूचना से पूरे गांव में शोक का माहौल है ।
जगेंद्र सिंह के मामा सेनानिवृत्त सूबेदार मेजर द्वारा ही जगेंद्र सिंह चौहान के शहीद होने की जानकारी दी गई,
Uttarakhand Jawan Martyr : शहीद जगेंद्र सिंह चौहान सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे,
उन्होंने बताया कि शहीद जगेंद्र सिंह चौहान सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे, उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही पत्नी किरन चौहान व माता विमला चौहान गहरे सदमे में है, करीब 4 साल पहले उनका विवाह हुआ था।
पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मूलरूप से टिहरी गढ़वाल निवासी जगेंद्र सिंह चौहान 2007 से कान्हरवाला भानियावाला में निवास कर रहे हैं, जगेंद्र सिंह के शहीद होने की सूचना से गांव में शोक छा गया। लोग संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए शहीद के आवास पर पहुंचने लगे हैं।