Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Uttarakhand Incident : घर लौट रहे थे बराती, पर अब उठेंगीं 14 अर्थियां

Uttarakhand Incident

Uttarakhand Incident

Uttarakhand Incident : उत्तराखंड में सोमवार देर रात हुए बड़े हादसे ने 14 जिंदगियां लील ली। बरात से लौट रहे लोगों को क्या मालूम था कि उनके साथ ऐसी अनहोनी होगी। बीती रात 3 बजकर 20 मिनट के लगभग वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। चंपावत जिला अस्पताल में भर्ती सूखीढांग वाहन दुर्घटना का घायल चालक प्रकाश राम बहुत कुछ बताने की स्थिति में तो नहीं है, लेकिन हादसे की डरावनी तस्वीरों का भाव उसके चेहरे और आंखों पर साफ दिखाई दिया।

Uttarakhand Incident : सोमवार रात बरात से लौट रहा एक वाहन खाई में गिरा

चंपावत जिले के डांडा क्षेत्र में सोमवार रात बरात से लौट रहा एक वाहन खाई में गिरा, जिसमें 14 बरातियों की मौत हो गई। चंपावत से करीब 65 किमी दूर इस स्थान पर एक परिवार में शादी थी। हादसे की सूचना के बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर ही है। 13 शवों को खाई से बाहर निकाला गया है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

Uttarakhand Incident : दुर्घटना में 16 में से 14 लोगों की मौत हो गई

टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर वाहन दुर्घटना में 16 में से 14 लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल चालक और एक अन्य व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार वाहन में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे।

Uttarakhand Incident : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया

अब तक मिली जानकारी के बीती रात 3 बजकर 20 मिनट के लगभग वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। सोमवार रात खाना खाने के लिए सूखीढांग के इसी होटल के पास वाहन रुका था। यहां खाना खाने के बाद सभी अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है। सड़क में पड़े इन गड्ढों के बीच ही यहां सफर होता है। चालक की हालत ज्यादा गंभीर है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन क्षमता से अधिक सवारी होने से दुर्घटना की आशंका मानी जा रही है।

Exit mobile version