Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Uttarakhand In Trouble In 21 Years : कांग्रेस बीेजपी दोनों के नेताओं ने किया 21 सालों में उत्तराखंड को बदहाल: दिलीप पांडे

Uttarakhand In Trouble In 21 Years

Uttarakhand In Trouble In 21 Years

Uttarakhand In Trouble In 21 Years : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक, दिलीप पांडे ने आज उत्तराखंड की जनता से जुड़ते हुए नव परिवर्तन संवाद किया। उन्होंने अपने संवाद में उत्तराखंड की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, उत्तराखंड की जनता से बात करना बहुत ही सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि हम सभी राजनीतिक पार्टी से वास्ता रखते हैं ,लेकिन इसके साथ ही हमने कभी अपने अंदर के आंदोलनकारी को मरने नहीं दिया हमने गवर्नेंस भी की तो हमेशा यही ख्याल मन में रहा किस समाज के आखरी तबके तक विकास हर हाल में पहुंच सके जिसके बाद यह नतीजे आए कि अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली के लोगों की जिंदगी बदल गई।

Uttarakhand In Trouble In 21 Years : आम आदमी पार्टी की सरकार ने जमकर विकास किया

उन्होंने कहा कि आपने अपने रिश्तेदारों के माध्यम से यह जरूर सुना होगा कि दिल्ली में चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो,चिकित्सा का क्षेत्र हो, इंफ्रास्ट्रक्चर का क्षेत्र को हर क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जमकर विकास किया है। हमने दिल्ली में हर तबके के लोगों को वह सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने की सहूलियत प्रदान की है । उन्होंने कहा,दिल्ली के सरकार ने अपने गवर्नेंस के जरिए ऐसे कई आयाम स्थापित किए हैं जो अपने आप में कीर्तिमान हैं उन्होंने कहा कि संसाधनों के लिए बदलाव की जरूरत होती है लेकिन उसके साथ-साथ अच्छी नियत भी बहुत जरूरी है आज दिल्ली के सरकार साफ नियत से काम कर रही है जिसका नतीजा यह है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के तीन बार मुख्यमंत्री बने हैं।

Uttarakhand In Trouble In 21 Years : अन्य दल आम आदमी पार्टी की नकल कर रहे

उन्होंने कहा कि आज अन्य दल आम आदमी पार्टी की नकल कर रहे हैं आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की तो अन्य दलों ने भी इस मुद्दे को लपक लिया लेकिन अन्य दल इस घोषणा को कभी पूरा नहीं कर पाएंगे क्योंकि वह सिर्फ जनता को बरगला सकते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का ही नतीजा है आप पार्टी की हनक की वजह से अन्य दल अब मुद्दों की राजनीति की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियां जाति धर्म की राजनीति करते हैं लेकिन आम आदमी पार्टी आम जनता के हितों की राजनीति करती है आम आदमी की जिंदगी को बेहतर बनाने की राजनीति करती है यही आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी खासियत है।

Uttarakhand In Trouble In 21 Years : अरविंद केजरीवाल दिल्ली के श्रवण कुमार बने

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के श्रवण कुमार बने और दिल्ली के बुजुर्गों को उन्होंने मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाई जिसके बाद अन्य राज्यों में भी उनकी चर्चा जोर पकड़ने लगी और देवभूमि में यह चर्चा और तेज हो गई कि आखिर ऐसा कैसे मुमकिन है। विपक्षियों में इस बात की खलबली थी कि जिन मुद्दों को लेकर उन्होंने जनता को बेवकूफ बनाया आम आदमी पार्टी ने उसे बड़ी ही शालीनता से जनता के सामने रखा और जनता ने भी इस बुजुर्ग तीर्थ यात्रा योजना को हाथों हाथ लिया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अयोध्या दर्शनों के दौरान ही यह प्रण लिया था कि दिल्ली के सभी लोगों को वह अयोध्या के दर्शन करवाएंगे इसके साथ ही देश के अलग-अलग प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएंगे और अभी तक दिल्ली सरकार के खर्चे पर हजारों लोग अभी तक भगवान राम के दर्शन कर चुके हैं।

Uttarakhand In Trouble In 21 Years : आप पार्टी को सत्ता में लाने की बेहद आवश्यकता

उन्होंने कहा कि घोषणा की कोई भी कर सकता है लेकिन विश्वसनीयता दोनों दल कहां से लाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी दोनों ने ही मुफ्त बिजली देने की बात की लेकिन जनता ने उनसे यही जवाब मांगा कि पहले वहां बिजली मुफ्त कीजिए जहां जहां पर आपकी राज्यों में सरकार है जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं था।उन्होंने आगे कहा कि बदलाव की राजनीति लाने के लिए और एक ईमानदार पार्टी को सत्ता में लाने के लिए आप पार्टी को सत्ता में लाने की बेहद आवश्यकता है क्योंकि इसके अलावा जनता के पास आप कोई दूसरा विकल्प नहीं है इसके बाद उन्होंने लोगों के कुछ प्रश्नों के उत्तर दिए और लोगों से वर्चुअली संवाद किया।

Exit mobile version