Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड: बच्चे बैठे है घर तो स्कूल में फीस किस बात की, परिजन बोले 8 माह की फीस माफ करो

संवाददाता(देहरादून) : राज्य में एक ओर जहां स्कूल खोले जाने की तैयारी चल रही है।14 अक्टूबर को इस पर मिले फीड बैक के आधार पर अगला निर्णय लिया जाना है। वही परिजन अब प्रदर्शन करने को मजबूर हो उठे है। दरअसल लॉक डाउन के बाद लोगो के जहाँ रोजगार खत्म हुये वही रोजी रोटी का भी संकट आ खड़ा हुआ है।ऐसे में व्यक्ति स्वयं को जीवित रखे या बच्चो को पढ़ाये। लिहाज़ा सरकार स्कूलों की फीस वापस करने की दिशा में निर्णय ले अन्यथा परिजनों के सामने बच्चो के नाम स्कूलों से वापस लेने के अलावा कोई रास्ता नही बचेगा।

Exit mobile version