Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड सरकार ने जारी एसओपी में किया संसोधन, हुआ ये बड़ा बदलाव

Dehradun – The Uttarakhand government has issued a revised SOP of Kovid Curfew, in which the Chardham Yatra starting from July 1, has been postponed till further orders. Let us inform that in the SOP issued on Monday, there was a mention of the commencement of the yatra, whereas before that the High Court had banned the yatra. Now the revised SOP has been issued in compliance with the same. In fact, the High Court had on Monday stayed the Uttarakhand cabinet's decision to start the Chardham Yatra from July 1. The court also directed the government to conduct live telecast of worship in Chardham. Along with this, by July 7, the information about the arrangements made for live streaming was asked to be given to the court through affidavit.

देहरादून – उत्तराखंड सरकार ने कोविड कर्फ्यू की संशोधित एसओपी जारी की है जिसमें एक जुलाई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को अग्रिम आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिया है। बता दें कि सोमवार को जारी एसओपी में यात्रा के शुरू होने का जिक्र था जबकि इससे पहले ही हाईकोर्ट ने यात्रा पर रोक लगा दी थी। अब उसी के अनुपालन में संशोधित एसओपी जारी की गई है। दरअसल हाई कोर्ट ने एक जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू करने के उत्तराखंड कैबिनेट के निर्णय पर सोमवार को रोक लगा दी थी। कोर्ट ने चारधाम में पूजा-अर्चना का लाइव टेलीकास्ट करने के निर्देश भी सरकार को दिए। साथ ही सात जुलाई तक लाइव स्ट्रीमिंग के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट को देने को कहा।

Exit mobile version