
देहरादून –लंबे समय से उत्तराखंड में होने वाली चार धाम यात्रा चर्चा का विषय बनी हुई है । कभी हाई कोर्ट चार धाम यात्रा पर रोक लगा देती है । तो कभी उत्तराखंड सरकार हाईकोर्ट के इस फैसले के विरुद्ध जाती है । इसी क्रम में आज फिर उत्तराखंड सरकार ने हाई कोर्ट के चार धाम यात्रा पर रोक लगाने के फैसले को चुनौती दी है ।
आपको बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है उत्तराखंड सरकार का कहना है कि उन्होंने चार धाम यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है अंत यात्रा पर रोक लगाना उचित नहीं है ।
आपको बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट में 7 जुलाई तक रोक लगा दी थी पर सरकार ने कोर्ट के निर्णय खिलाफ एसओपी जारी कर दी,फिर शाम होते होते सरकार अपनी ही बनाई है एसओपी को निरस्त कर दिया लेकिन आज के दिन एक बार फिर सरकार ने यूटर्न मारते हुए हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी है।