देहरादून। इस बार दीपावली, छठ पूजा और गुरु पर्व पर पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन के कड़े रुख को देखते हुए उत्तराखंड शासन ने राज्य के चार जिलों के छह शहरों में आतिशबाजी के लिए आदेश जारी कर दिए है। आदेश जिसके अंतर्गत छह शहरों जिनमें देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी, रुद्रपुर व काशीपुर में केवल दो घंटे तक सिर्फ ग्रीन पटाखों की ही आतिशबाजी कर सकेंगे। साथ ही पटाखा विक्रेताओं को भी ये देखना होगा कि वो केवल ग्रीन पटाखे ही बेचें, वरना उन्हें कमाई के चक्कर में नुकसान उठाना पड़ सकता है। दीपावली और गुरु पर्व पर रात 8 से 10 बजे तक और छठ पूजा पर सुबह 6 से 8 बजे तके आतिशबाजी की अनुमति दी गई है। अन्य सात जिलों में किसी तरह का कोई आदेश जारी नहीं हुआ।