Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Uttarakhand Exit Poll Result 2022 : उत्तराखंड में BJP अनुमान से ज्यादा सीटें जीतेगी- धामी

Uttarakhand Exit Poll Result 2022

Uttarakhand Exit Poll Result 2022

Uttarakhand Exit Poll Result 2022 : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही 10 मार्च को आएंगे, लेकिन यहां किसकी सरकार बनेगी, एग्जिट पोल में सामने आ चुका है. बता दें कि उत्तराखंड में इस बार भाजपा और कांग्रेस पार्टी में कांटे की टक्कर होने जा रही है. वहीं बीएसपी के खाते में 2 से 4 जबकि आम आदमी पार्टी को 2 से 5 और अन्य को भी 2 से 5 सीटें आने का अनुमान है.

Uttarakhand Exit Poll Result 2022 : ‘अपना पुष्कर फ्लावर नहीं फायर है’

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, भाजपा की सरकार बन रही है.भाजपा को कहीं ज्यादा तो कहीं कम सीटें दिखा रहे हैं, लेकिन मैं आश्वत हूं कि 10 मार्च को भाजपा को इससे ज्यादा सीटें मिलेंगी. हमारी प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी. वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान, ‘अपना पुष्कर फ्लावर नहीं फायर है’ पर मुस्कुराते हुए धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है, मोदीजी ने भी उत्तराखंड में काम कराया है. यहां की जनता ने देखा है, जनता ने इन कामों को देखकर भाजपा को समर्थन दिया है.

Uttarakhand Exit Poll Result 2022 : पहली बार 65 सीट से ज्यादा सीट पर लड़ रहे

वहीं भाजपा के प्रवक्ता सैय्यद जफर इस्लाम ने कहा कि मैंने कहा है कि पंजाब में कभी नहीं कहा कि हम सरकार बना रहे हैं. पहली बार 65 सीट से ज्यादा सीट पर लड़ रहे हैं. अच्छी स्थिति में आएंगे. गोवा में 22 सीटें हम लेकर रहेंगे. बिना किसी तकलीफ के. उत्तराखंड में पहली बार इतिहास रचा जाएगा. भाजपा ने जो कॉन्फिडेंस दिखाया है, कार्यकर्ताओं में जो उत्साह दिखा है. पीएम मोदी के साथ उत्तराखंड के लोगों का खास लगाव है. भाजपा ने वहां एक यंग लिडरशीप दिया है.

Uttarakhand Exit Poll Result 2022 : कांग्रेस ने कहा- ये अभी एग्जिट पोल है, एक्जेक्ट पोल नहीं

कांग्रेस की प्रवक्ता साधना भारती ने कहा कि भाजपा ऐसी है पार्टी जहां इनकी सरकार बनती है, वहां ठीक है. जहां नहीं बनती है, भाजपा लूट करना जानती है. ये अभी एग्जिट पोल है ये एजेक्ट पोल है. 10 मार्च को भाजपा उत्तराखंड से एग्जिट हो जाएगी. यूपी और उत्तराखंड में भाजपा ने धर्म को धंधा बनाने का खूब काम किया है. उत्तराखंड में धर्म संसद के दौरान जो बातें आई, वहां भाजपा का कोई कमेंट नहीं आया. भाजपा सही काम नहीं करती है. 10 मार्च को इसका खामियाजा भाजपा भुगतेगी.

Uttarakhand Exit Poll Result 2022 : मोदीजी ने धामी को आगे लाकर एक अच्छा उम्मीदवार दिया

उत्तराखंड जब से बना है तब से एक बार भी किसी सरकार ने लगातार दो बार सरकार नहीं बनाई है. उत्तराखंड में धामी को आखिरी समय में चुनाव में उतारा गया. प्रभु चावला कहते हैं कि धामी को सामने रखने का कारण उनकी छवि थी. एंटी इनकम्बैंसी बन रही थी लेकिन मोदीजी ने धामी को आगे लाकर एक अच्छा उम्मीदवार दिया है.

Uttarakhand Exit Poll Result 2022 : उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- कांग्रेस पिछड़ रही, ये कहना जल्दबाजी होगी

उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि ये कहना कि कांग्रेस भाजपा से पिछड़ रही है, ये जल्दबाजी होगी. एग्जिट पोल में ये दिख रहा है कि कोई बीजेपी को तो कोई कांग्रेस के अपर हैंड दे रहे हैं. ज्यादातर कांग्रेस के पक्ष में हैं. भाजपा के 5 साल के कार्यकाल में लोगों के सपनों को धाराशाई होते देखा है. मेरा मानना है कि मोदी और धामी अपनी जगह हैं, 10 मार्च को पता चलेगा कि कौन जनता की उम्मीदों पर खतरा उतरेगा. कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है, ये हमारा आंकलन है.

Exit mobile version