Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Uttarakhand Election 2022 : मुख्यमंत्री पद को लेकर हरीश रावत का नया बयान,सोनिया गांधी जिसे चाहेंगी, वही बनेगा उत्तराखंड का सीएम

Uttarakhand Election 2022

Uttarakhand Election 2022

Uttarakhand Election 2022 : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री वही बनेगा, जिसे सोनिया गांधी चाहेगी। उन्होंने कहा पहले मैंने जो बात कही थी, उस समय इसकी जरूरत थी क्योंकि कुछ लोग चेहरा देख के वोट देते हैं। यह बात हरीश रावत ने लालकुआं में मीडिया कर्मियों से वार्ता करने के दौरान कही।

Uttarakhand Election 2022 : पूर्व सीएम हरीश रावत अपने विधानसभा में सर्वाधिक सक्रिय हैं

उत्तराखंड में चुनाव के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत अपने विधानसभा में सर्वाधिक सक्रिय हैं। वह मतदान के बाद भी चुनावी वादे किए जा रहे हैं। सरकार बनी तो फलां योजना, पेंशन आदि लागू करने की बात कह रहे हैं। साथ ही ईवीएम में छेड़छाड़ आदि के बयानों से लगातार भाजपा पर हमलावर भी हैं। ऐसे लग रहा अभी वह चुनाव प्रचार की रंगत से बाहर नहीं आए हैं। उन्होनें सीएम बनूंगा या फिर घर बैठूंगा वाले बयान पर सफाई भी दी।

Uttarakhand Election 2022 : बहुमत मिलने पर कौन मुख्यमंत्री होगा

कहा कि कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अभी मतदान हुआ है, लेकिन परिणाम आने बाकी है। बहुमत मिलने पर कौन मुख्यमंत्री होगा? इसका फैसला सोनिया गांधी को करना है। बहुमत मिलने के बाद हम लोग सोनिया गांधी के पास जाएंगे। और मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा करने का आग्रह करेंगे। चुनाव से पूर्व मुख्यमत्री के चेहरा घोषित करने की मांग पर उन्होंने कहा की उस समय जो बात उचित थी मैंने उस समय वही बात बोली। क्योंकि कुछ लोग चेहरा देखकर ही वोट देते हैं।

Uttarakhand Election 2022 : कांग्रेस में अब मुख्यमंत्री को लेकर उठक-पठक शुरू हो गई

बता दें कि विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म होने के बाद कांग्रेस में अब मुख्यमंत्री को लेकर उठक-पठक शुरू हो गई है। हरीश रावत ने उत्तराखंड में 48 सीटें जीतने का दावा किया है। ऐसे में बिना परिणाम आए ही कांग्रेस में मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर हरीश रावत और अन्य नेताओं में बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है।

Exit mobile version