संवाददाता(देहरादून): इस महामारी के दौरान कोरोना वारियर्स को सलाम क्योकि वह अपना पूरा योगदान भारत को कोरोना मुक्त बनाने में दे रहे है। कोरोनावायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए संपूर्ण देश में किए गए लॉकडाउन के दौरान पुलिस विभाग द्वारा आम जनमानस की सहायता के लिए हर संभव प्रयास किए गए तथा प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक खाद्य सामग्री तथा दैनिक उपयोग की अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की गई।
विपदा के उस दौर में अनेक स्वयंसेवी संस्थाओ, व्यक्तियों द्वारा स्वेच्छा से आगे आते हुए पुलिस को सहयोग प्रदान किया तथा पुलिस के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई गयी। कोरोना संक्रमण के उस दौर में उक्त व्यक्तियों द्वारा दिए गए अतुलनीय सहयोग के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी कोरोना वारियर्स को समस्त पुलिस परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जा रहे है।
वही पुलिस कार्यलय में आयोजित सूक्ष्म कार्यक्रम में डीआई जी जोशी ने कोरोना वाॅरियर्स के रूप में आरके अग्रवाल, मानसी रस्तोगी, दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ व्यापारी नेता पंकज मैसोन, क्रिश्चियन सिक्योरिटी देहरादून के राहुल दयाल और हारपालइ सिंह सेठी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।