Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिसकर्मियों के हित में लिए ये दो बड़े फैसले

Dehradun – Uttarakhand DGP Ashok Kumar has recently taken two big decisions in the interest of the policemen working in the state. Some of these two decisions taken by DGP Ashok Kumar are as follows-- First decision --- Important instructions given to Kumaon and Garhwal zone in-charge Director General of Police Ashok Kumar, while giving instructions to the in-charges of Kumaon and Garhwal zone, said that Uttarakhand has appointed constables of less than 10 years working in armed police in all the districts, who are willing to voluntarily join the civil police and fulfill the prescribed conditions. If so, they should be transferred with immediate effect. For which they have been given the time of August 15, in-charge of the zone. Second decision - Medal will be given to those who do excellent work in Mission Hausla Due to the second wave of Corona, help reached many needy under the Mission Hausla Abhiyan run by the State Police. It is worth noting that during the second wave of corona infection by Uttarakhand, the names of 100 policemen of the district/vahini/SDRF have been sought under the Mission Hausa Abhiyan to help the needy. For your information, let us tell you that all these jawans will be honored with medals by DGP Ashok Kumar on the occasion of Independence Day, 15 August 2021. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून – उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने हाल ही में प्रदेश में कार्यरत पुलिसकर्मियों के हित में दो बड़े फैसले लिए हैं। डीजीपी अशोक कुमार द्वारा लिए गए यह दो फैसले कुछ इस प्रकार हैं —

पहला फैसला — कुमाऊँ एवं गढ़वाल परिक्षेत्र प्रभारियों को दिया अहम निर्देश

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कुमाऊँ एवं गढ़वाल परिक्षेत्र प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि उत्तराखण्ड ने समस्त जनपदों में सशस्त्र पुलिस में कार्यरत 10 वर्ष से कम अवधि के आरक्षियों को, जो स्वेच्छा से नागरिक पुलिस में जाने के इच्छुक हों और निर्धारित शर्तों को पूर्ण करते हों , उनका तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया जाएं । जिसके लिए उनको  परिक्षेत्र प्रभारियों 15 अगस्त का समय दिया गया हैं ।

दूसरा फैसला – मिशन हौसला में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा मेडल

कोरोना की दूसरी लहर के चलते प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए गए मिशन हौसला अभियान के अंतर्गत कई जरूरतमंदों तक मदद पहुंची। गौर करने वाली बात यह है कि उत्तराखण्ड द्वारा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए चलाए गए मिशन हौसला अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद/वाहिनी/एसडीआरएफ के 100 पुलिसकर्मियों के नाम मांगे गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इन सभी जवानों को 15 अगस्त 2021, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीजीपी अशोक कुमार द्वारा मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

Exit mobile version