Uttarakhand Coronavirus Update : शुक्रवार को उत्तराखंड में कोरोना के 218 नए मामले, दो की मौत..
Uttarakhand Coronavirus Update : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आ गई है। लेकिन मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। आज शुक्रवार को कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई है। आज कोरोना के 271 नए मामले सामने आए हैं। उधर, 1377 मरीज स्वस्थ्य भी हुए।
Uttarakhand Coronavirus Update : उत्तराखंड में कोरोना के मात्र 2076 सक्रिय मामले
उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले तेजी कम हो रहे हैं। अब राज्य में मात्र 2076 सक्रिय मामले ही हैं। अगर जिलों की बात करें तो सबसे ज्यादा देहरादून जनपद में 607, पौड़ी गढ़वाल में 426, हरिद्वार में 240, चंपावत में 226, चमोली में 166, पिथौरागढ़ में 110, नैनीताल में 82, उधम सिंह नगर में 59, अल्मोड़ा में 50, टिहरी गढ़वाल में 46, रुद्रप्रयाग में 30, उत्तरकाशी में 20 और बागेश्वर में 14 सक्रिय मामले हैं।
Uttarakhand Coronavirus Update : उत्तराखंड में कम नहीं हो रहे मौत के आंकड़े
उत्तराखंड में कोरोना से मौत के आंकड़े डरा रहे हैं। अगर फरवरी माह की बात करें तो एक से 18 फरवरी तक 124 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। कोई भी दिन ऐसा नहीं है, जिस दिन कोई मौत न हुई हो। आज शुक्रवार को कोरोना से दो मौत हुई है।
Uttarakhand Coronavirus Update : पिछले एक फरवरी से 18 फरवरी तक मौत के आंकड़े
एक फरवरी को हुई 19 मौत
दो फरवरी को हुई 10 मौत
तीन फरवरी को हुई 07 मौत
चार फरवरी को हुई 15 मौत
पांच फरवरी को हुई 13 मौत
छह फरवरी को हुई 9 मौत
सात फरवरी को हुई 2 मौत
आठ फरवरी को हुई 8 मौत
नौ फरवरी को हुई 5 मौत
दस फरवरी को हुई दो मौत
11 फरवरी को हुई आठ मौत
12 फरवरी को हुई 02 मौत
13 फरवरी को हुई 06 मौत
14 फरवरी को हुई 02 मौत
15 फरवरी को हुई सात मौत
16 फरवरी को हुई चार मौत
17 फरवरी को हुई तीन मौत
18 फरवरी को हुई दो मौत