मंगलौर: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नहीं, राजा बैठा हुआ है। उन्हें मोदी से डर नहीं लगता, बल्कि उनके अहंकार को देखकर हंसी आती है। मोदी को टक्कर कांग्रेस पार्टी ही देती है। प्रदेश में पांच साल में तीन मुख्यमंत्री के लिए भाजपा को निशाने पर लेते हुए राहुल बोले, मुख्यमंत्री भ्रष्ट थे और उन्होंने चोरी की, इसलिए बदले गए। भाजपा में चोरों की लाइन लगी हुई है। उत्तराखंड में गरीब जनता, किसानों, छोटे व्यापारियों और युवाओं को रोजगार दिलाने वाली सरकार चाहिए। कांग्रेस ऐसी सरकार लाएगी।
राहुल गांधी ने गुरुवार को उत्तराखंड में दो स्थानों हरिद्वार जिले के मंगलौर और अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर में जनसभाओं को संबोधित किया। मंगलौर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी के बीते रोज के साक्षात्कार का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि राहुल सुनता नहीं है। इस लाइन का मतलब है कि राहुल पर ईडी और सीबीआइ का दबाव नहीं चलता। सही कहा है। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि सब उनसे डरें। मोदी कहते हैं कि 70 साल में देश में कुछ नहीं हुआ। सड़कें, फैक्ट्रियां और रेल इंजन जादू से चलते हैं। मोदी कहते हैं कि सारा विकास 2014 के बाद हुआ। जब तक वह नहीं आए, हिंदुस्तान सोया हुआ था। मोदी के आने के बाद जाग गया।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फिर दोहराया कि आज दो हिंदुस्तान बन गए हैं। एक हिंदुस्तान गरीबों और बेरोजगारों, जबकि दूसरा अरबपतियों का है। इस अमीर ङ्क्षहदुस्तान में सब कुछ मिलेगा, लेकिन अरबपति होना आवश्यक है। नोटबंदी और गलत जीएसटी से किसान, मजदूर और छोटे व्यापारी, सभी बर्बाद हुए। तंज कसते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद काला धन गायब हो गया। ये काला धन सफेद हो गया और भाजपा को मिल गया है।
23 करोड़ फिर से बने गरीब
राहुल ने कहा कि यूपीए सरकार ने देश में 27 करोड़ व्यक्तियों को गरीबी से बाहर निकाला। मनरेगा, भोजन का अधिकार और भूमि अधिग्रहण अधिनियम में संशोधन किया। नरेन्द्र मोदी ने 23 करोड़ व्यक्तियों को फिर से गरीबी में डाल दिया। आज के हिंदुस्तान में 100 व्यक्तियों के पास इतना धन है, जितना 40 प्रतिशत आबादी के पास है।
मुख्यमंत्रियों को दी चोरी करने की छूट
राहुल ने कहा कि भाजपा ने पांच साल में तीन मुख्यमंत्री दिए। पहले उन्हें बारी-बारी से लाकर चोरी करने की छूट दी गई। कांग्रेस के घोषणापत्र में चार धाम, चार काम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस दो करोड़ को रोजगार देने की बात नहीं कहेगी, लेकिन उत्तराखंड में हर साल चार लाख को रोजगार दे सकते हैं। ये किसानों, व्यापारियों, छोटे व लघु उद्यमियों को मदद देकर और सरकारी विभागों में खाली पदों को भरकर किया जाएगा। रसोई गैस सिलिंडर का बोझ 500 रुपये से ज्यादा नहीं बढऩे देने, पांच लाख गरीब परिवारों को हर साल 40 हजार रुपये उनके खाते में डालने और हर दरवाजे तक दवाइयां और स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के पार्टी के वायदों को भी दोहराया। जनसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और मंगलौर से विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन मौजूद थे।
राहुल ने गुड़ खाया और खिलाया भी
जनसभा के दौरान किसान बहुल क्षेत्र मंगलौर के विधायक काजी निजामुद्दीन ने राहुल गांधी को गुड़ भेंट किया। राहुल ने गुड़ खुद खाया और काजी निजामुद्दीन को भी खिलाया। भाषण खत्म होने के बाद दोबारा दोबारा मंच पर पहुंचकर राहुल ने पार्टी प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की यह कहते हुए तारीफ की कि वह ईमानदार नेता हैं। जनता की बात इनके दिल में जाती है और फिर वही बाहर आती है। साथ ही यह भी कहा कि वह आमतौर पर ऐसा कहते नहीं हैं।