
ज्योति यादव,डोईवाला। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित हुआ। नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज की कक्षा दस की छात्रा माही ने 96 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य की वरियता सूची मे पंद्रहवा स्थान प्राप्त किया।उन्होने पांच सौ मे से 480 अंक लिए।जिसमे हिन्दी मे 94 अंग्रेजी 93 गणित 98 विज्ञान 97 सामाजिक विषय 98 अंक मिले।माही के पिता तिलक राम टेलर का कार्य करते है और माता राजेश्वरी देवी गृहणी है।
भविष्य मे प्रशासनिक सेवा मे जाने की इच्छा रखने वाली माही आगे की पढ़ाई पीसीएम विषयो से करना चाहती है।विद्यालय ने अपनी इस मेधावी छात्रा की शानदार उपलब्धि पर उसको पुष्प गुच्छा देकर और मिठाई खिलाकर उसका उत्साह वर्धन किया।प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि क्षेत्र की सबसे पुरानी शैक्षिक संस्था का अपना एक गौरव है पिछले वर्ष जहा हमारी एक छात्रा ने दसवी मे राज्य के अंदर तेईसवा स्थान लिया था।
इस बार माही ने 15वे स्थान पर आकर विद्यालय के साथ क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया है।विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक भुवनेश वर्मा,आलोक जोशी,अनीता पाल,अश्वनी गुप्ता,ओम प्रकाश काला,राधा गुप्ता,पूजा जोशी,तेजवीर सिह,सुदेश सहगल,आदि ने छात्रा को अपनी शुभकामनाऐ दी है।विद्यालय के प्रशासक सुदर्शन सिह बिष्ट,पूर्व प्रबंधक मनोज नौटियाल ने भी मेधावी बालिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ अपनी शुभकामनाऐ दी है।