Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Uttarakhand Board Exam 2022 : शिक्षा विभाग से बड़ी खबर 10वीं व 12वीं के परीक्षा कार्यक्रम में किया बदलाव

Uttarakhand Board Exam 2022

Uttarakhand Board Exam 2022

Uttarakhand Board Exam 2022 : उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियट परीक्षा 28 मार्च से प्रारंभ होगी और 18 अप्रैल तक चलेगी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया। अब 19 अप्रैल को परीक्षा खत्म होगी। इससे पहले 11 फरवरी को जारी कार्यक्रम में यह 18 अप्रैल को खत्म हो रही थी।

Uttarakhand Board Exam 2022 : यह हुआ बदलाव

9 अप्रैल को पहले अंग्रेजी व कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र ( केवल कृषि भाग-1 के लिए) कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान नवम् प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग-II के लिए) का पेपर था। अब यह पेपर 19 अप्रैल को हो गया। अब बोर्ड परीक्षा 19 को खत्म होगी। 9 अप्रैल को पूरे देश में जवाहर नवोदय की परीक्षा है। इसलिए 9 अप्रैल की परीक्षा बदल दी।

 

Uttarakhand Board Exam 2022 : बनाए गए 1333 सेंटर

बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा प्रदेश में 1333 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिनमें सबसे अधिक परीक्षा केंद्र पौड़ी जनपद में बनाए गए हैं। वहीं, चंपावत में सबसे कम परीक्षा केंद्र हैं। दसवीं में 1,29,784 व बारहवीं में 1,13,166 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सबसे ज्यादा परीक्षार्थी हरिद्वार और सबसे कम चंपावत में है।

Exit mobile version